पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बीते बुधवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों के लिए प्रत्येक सीट पर औसतन चार से पांच नामों को छांटा गया है. इनमें से फाइनल कैंडिडेट के नाम पर गुरुवार को फैसला होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवरों पर मंथन शुरू कर दी है. प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए आज भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
बंगाल BJP प्रत्याशियों के नाम का हो सकता हैं ऐलान
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बीते बुधवार को बताया, पार्टी की राज्य इकाई ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों के लिए प्रत्येक सीट पर औसतन चार से पांच नामों को छांटा गया है. इनमें से फाइनल कैंडिडेट के नाम पर गुरुवार को फैसला होगा. किस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला होगा. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बंगाल की 60 सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे. बंगाल में 27 मार्च और एक अप्रैल को 30-30 सीटों पर चुनाव होने हैं.
असम और बंगाल में ताबड़तोड़ इतनी रैलियां करेंगे PM मोदी, नड्डा-शाह के खाते में 50-50
अमित शाह के आवास पर हुई थी बैठक
भाजपा और उसके सहयोगी दल असम में सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इस कडी में तीन दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक बीते बुधवार को दिल्ली में अमित शाह के आवास पर हुई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. कुल 126 में से असम गण परिषद (अगप) को 22 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को 12 सीटें मिल सकती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में अगप को 14 सीटों पर जीत मिली थी. यूपीपीएल भाजपा के साथ गठबंधन का हाल ही में हिस्सा बनी है. फिलहाल विधानसभा में उसका एक भी सदस्य नहीं है.
असम में तीन चरणों में होगा मतदान
असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा. पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा. नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है.
LIVE TV