मरकज़ी हुकूमत कोरोना से निपटने के लिए रियासती हुकूमत को बड़ा फंड देगी, ज़राए के मुताबिक फंड तकसीम करने का प्रोसेज़ तीन अलग अलग फेज़ में किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली : आलमी वबा बने करोना वायरस से निपटने के लिए अगले चरण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मरकज़ी हुकूमत कोरोना से बढ़ रहे मुतास्सिरीन की तादाद को देखते हुए मरकज़ी हुकूमत अलर्ट है.इस संजीदा हालात में रियासती हुकूमत और मरकज़ी हुकूमत साथ मिलकर काम कर रही है.इसी सिम्त में मरकज़ी हुकूमत ने एक बड़े फैसले का ऐलान किया है.
मरकज़ी हुकूमत ने कोरोना की कमर तोड़ने के लिए अब अपनी कमर कस ली है. मरकज़ी हुकूमत ने इसके लिए बड़े लेवल पर तैयारी भी शुरू कर ली है. और मरकज़ी हुकूमत ने इस मकसद को पूरा करने के लिए एक बड़े पैकेज का ऐलान भी किया है. मरकज़ी हुकूमत की ओर से रियासतों को ख़त लिखकर इसकी शुरुआत की गई है.
महकमा सेहत की ओर से एनएचएम की मिशन डायरेक्टर वंदना गुरुनानी ने सभी रियासतों को ख़त लिखा है कि ''मरकज़ी हुकूमत ने इंडिया कोविड 19 इमर्जेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रीपेयर्डनेस पैकेज (India Covid 19 Emergency Response and Health System Preparedness Package) को मंजूरी दे दी है.''
मरकज़ी हुकूमत की ओर से जारी प्रोजेक्ट 100 फीसदी फंडेड होगा. ज़राए के मुताबिक प्रोजेक्ट तीन अलग-अलग फेजेस में लागू किया जाएगा. जनवरी 2020 से मार्च 2024 के बीच तीन अलग-अलग फेज में इसे लागू किया जाएगा. कोविड- 19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स के तहत रियासतों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर मजबूत करने का काम किया जाएगा.
कैसे पूरा होगा मिशन
फेज 1: जनवरी 2020 से जून 2020
फेज 2: जुलाई 2020 से मार्च 2021
फेज 3: अप्रैल 2021 से मार्च 2024
रियासती हुकूमत की इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधन बेहतर करने के मद्देनजर मरकज़ी हुकूमत ये खास पैकेज दे रही है. जनवरी 2020 से मार्च 2024 तक इस प्रोजेक्ट को तीन फेज़ में बांटा गया है. इसके दौरान मरकज़ रियासतों को पैसा देगी.ज़राए के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक पहले फेज को लेकर पैसा भेज दिया गया. बता दें कि मरकज़ी हुकूमत की ओर से जारी इस फंड का इस्तेमाल Covid हॉस्पिटल, आइसोलेशन वार्ड, ICU, वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन सप्लाई, लैब, PPE, मास्क, हेल्थ वर्कर की तकर्रूरी जैसे कामों में किया जाएगा.
Watch Zee Salaam Live TV