तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrashekar Rao) ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार को अपने एजेंडे के लिए केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर अपने नजरिये को बदलने की ज़रूरत है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrashekar Rao) ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार को अपने एजेंडे के लिए केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर अपने नजरिये को बदलने की ज़रूरत है. चंद्रशेखर राव के बारे में माना जाता है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से लड़ने के लिए एक संयुक्त मोर्चा तैयार कर रहे हैं.
केसीआर (KCR) ने अपने महाराष्ट्र समकक्ष उद्धव ठाकरे के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का बहुत ही गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, हम इसकी निंदा करते हैं. केंद्र सरकार को अपनी नीति बदलनी चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वह भुगतेंगे. देश ने ऐसी कई चीजें देखी हैं.
उनका यह बयान मुंबई में उद्धव ठाकरे के साथ बंद कमरे में हुई मीटिंग के बाद आया है. इस मीटिंग को केसीआर के ज़रिए राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है.
मुलाकात के बारे में बात करते हुए केसीआर ने कहा, "आपको हमारी मीटिंग का अच्छा नतीजा बहुत जल्द देखने को मिलेगा. मैं उद्धव जी को तेलंगाना आने के लिए दावत देता हूं." "हमने विकास के मुद्दों में सुधार और तेजी लाने और देश में संरचनात्मक और नीतिगत बदलाव लाने पर लंबी चर्चा की है. हम सभी मुद्दों पर सहमत हैं."
Chief Minister Sri K. Chandrashekar Rao along with the delegation met Chief Minister of Maharashtra Sri Uddhav Thackeray in Mumbai today at 'Varsha', the official residence of Maharashtra CM.@CMOMaharashtra pic.twitter.com/q1XagTpeeZ
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) February 20, 2022
केसीआर ने कहा “हम दोनों भाई हैं क्योंकि हमारे राज्य 1,000 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं. महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से, हमने कालेश्वरम परियोजना का निर्माण किया जिससे तेलंगाना को लाभ हुआ है. हम महाराष्ट्र के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.
देखें वीडियो