CSIR UGC NET की 5 और 6 फरवरी की परीक्षा में बदलाव; जानें, परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1064271

CSIR UGC NET की 5 और 6 फरवरी की परीक्षा में बदलाव; जानें, परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स

29 जनवरी से होने वाली सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा (CSIR UGC NET Exam) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. एनटीए ने उम्मीदवारों को 9 जनवरी तक आवेदन पत्र में सुधार का आखिरी मौका दिया है..

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET Exam) के उम्मीदवार 9 जनवरी तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. यह परीक्षाएं 29 जनवरी, 15 और 18 फरवरी 2022 को आयोजित की जा रही हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक जारी किया है. छात्र जरूरत पड़ने पर 9 जनवरी तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं, इसके बाद सुधार का यह अमल बंद कर दिया जाएगा. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह परीक्षा आयोजित करती है.

5 और 6 फरवरी की परीक्षा में बदलाव 
एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा तारीखों में बदलाव भी किया है. कुछ अन्य परीक्षाओं के साथ सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 परीक्षा तारीखों में टकराव के चलते 5 और 6 फरवरी, 2022 को ली जाने वाली परीक्षाएं अब 15 और 18 फरवरी, 2022 को आयोजित की जा रही हैं. 29 जनवरी को ली जाने वाली परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

29 जनवरी की परीक्षा शिड्यूल में कोई बदलाव नहीं 
एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 आवेदन पत्र 3 दिसंबर को जारी करने के साथ ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी की थी. पूर्व में जारी सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की तारीखों के मुताबिक परीक्षा 29 जनवरी, 5 फरवरी और 6 फरवरी 2022 को आयोजित की जानी थीं. एनटीए इस साल दो और राउंड सीएसआईआर नेट परीक्षा आयोजित करेगा.

परीक्षा हाॅल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बैन 
एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. यूजीसी नेट 2021 की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित है.

3 घंटे होगी परीक्षा की अवधि 
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के लिए दो पेपर होंगे. दो पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. दोनों पेपरों के बीच कोई विराम नहीं होने वाला है. कोई नकारात्मक अंकन नहीं है और किसी भी गलत प्रतिक्रिया के लिए, कोई अंक नहीं काटा जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;