CM चन्नी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ ऑटो रिक्शा मालिकों के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आटो रिक्शा ड्राइवर्स से उनकी जायज मांगों पर सोचने का वादा किया.
Trending Photos
)
लुधियाना: पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में यहां सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने ऑटो ड्राइवरों को बड़ी रहात दी है. सीएम चन्नी ने ऐलान किया है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स (Auto Rickshaw Drivers) के सभी पेंडिंग चालान माफ कर दिए जाएंगे और ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को नया रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा.
CM चन्नी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ ऑटो रिक्शा मालिकों के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आटो रिक्शा ड्राइवर्स से उनकी जायज मांगों पर सोचने का वादा किया.
यह भी पढ़ें: 'महिलाओं के अकाउंट मे हर महीने आएंगे 1000 रुपए', केजरीवाल का पंजाब के लोगों से वादा
CM चन्नी ने कहा कि अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने खुद एक ऑटो-रिक्शा चलाया था. ऑटो रिक्शा चालकों का दिल जीतने के लिए उन्होंने ऐलान किया कि उनका उत्पीड़न रोकने के लिए उन्हें जल्द ही नए पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे.
ख्याल रहे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 'ऑटो संवाद प्रोग्राम' में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जिन चुनावी वादों का ऐलान करता हूं वो तुरंत वही लागू कर देते हैं.
Zee Salaam Live TV: