आप में से कई लोग हमारे पास पहुंच चुके हैं. हम आपको यकीन दिलाना चाहते हैं कि आपकी फिक्र बर्बाद नहीं जाएंगी. इंसाफ की जीत होगी. उन्होंने आगे लिखा- केरल एक ऐसा समाज है जो बेइंसाफी के खिलाफ आवाज़ उठाता है.
Trending Photos
केरल: गुज़िश्ता दिनों केरल में हुए हामला हथिनी को अनानास में पटाखे भर खिलाने वाली वारदात पर अब केरल के वज़ीरे आला पिनराई विजयन का बयान सामने आया है. उन्होंने हैवानियत से भरी इस वारदात को वारदात पर दुख का इज़हार करते हुए कहा कि इंसाफ दिलाने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी और इस मामले में 3 मुश्तबा अफराद को नज़र में रखते हुए जांच जारी है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा- आप में से कई लोग हमारे पास पहुंच चुके हैं. हम आपको यकीन दिलाना चाहते हैं कि आपकी फिक्र बर्बाद नहीं जाएंगी. इंसाफ की जीत होगी. उन्होंने आगे लिखा- केरल एक ऐसा समाज है जो बेइंसाफी के खिलाफ आवाज़ उठाता है. यदि इसमें कोई चांदी की परत है, तो यह है कि अब हम बेइंसाफी के खिलाफ सुनाई देने वाली अपनी आवाज़ बना सकते हैं. आइए हम अपनी सभी शक्लों में बेइंसाफई से लड़ने वाले लोग हों, हर वक्त, हर जगह.
In a tragic incident in Palakkad dist, a pregnant elephant has lost its life. Many of you have reached out to us. We want to assure you that your concerns will not go in vain. Justice will prevail.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) June 4, 2020
बता दें कि एक हामला हथिनी खाने की तलाश में शहर की तरफ आ गई थी. हथिनी को भूख लगी थी और इस दौरान कुछ शरारती लोगों ने उसे पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था. जिसके बाद पटाखे उसके मुंह में ही फट गए. वह इतनी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई थी कि कुछ खा भी नहीं पा रही थी. खाने की तलाश में वह वेल्लियार नदी तक पहुंची और नदी में मुंह डालकर खड़ी हो गई. शायद पानी में मुंह डालने से उसे आराम मिला हो.
हथिनी की जानकारी मिलने पर मेहकमा जंगलात के मुलाज़िमीन उसे रेस्क्यू करने पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से निकाल लिया गया लेकिन सनीचर को उसकी मौत हो गई.
Zee Salaam Live TV