Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कायम टीम-11 के साथ जुमेरात सुबह मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने ग़रीबों, बुज़ुर्गों, विधवाओं, माज़ूरों वगैरा के लिए खज़ाना खोला. उन्होंने 850 करोड़ रुपये की रकम की इजाज़त दी है.
ये रकम समाजी बेहबूद मेहकमा, माज़ूर बेहबूद मेहकमा और ख्वातीन बहबूद महकमा की जानिब से क़रीब 83 लाख लोगों को मिलेगा. दो दिन पहले ही वज़ीरे आला ने मनरेगा मज़दूरों के बैंक खातों में एक क्लिक में 611 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की थी. उसके बाद यह सबसे बड़ी अदायगी होगी. वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ एक क्लिक में यह रकम गरीबों, बुजु़र्गों, विधवाओं, मोज़ूरों, वगैरा को बैंक खातों में भेजेंगे.
उन्होंने अफसरों से यह भी कहा कि शेल्टर होम अच्छे बनाए जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल हो, खाने के साथ एक वक्त चाय भी ज़रूर दें. खुद डीएम शेल्टर होम की जिम्मेदारी देखें, क्वारंटीन सेंटरों में भी अच्छे इंतेज़ामात हों. खाना वगैरा का बेहतर इंतेज़ाम हो. साथ ही सिक्योरिटी का भी सख्त इंतेज़ाम है ताकि कोई मरीज़ भाग ना सके. ऐसा होने पर डीएम और एसपी सीधे तौर पर जवाबदेह होंगे.
तबलिगियों को छिपाने वालों पर दर्ज करें मुकदमा
वज़ारे आला ने कहा कि निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल होकर यूपी लौटे तबीलीगी जमात के हर शख्स को ढूंढ निकाला जाए. उसकी मुकम्मल निगरानी हो, जो गैर मुल्की हैं उनके पासपोर्ट ज़ब्त कर जांच हो. कानून तोड़ा है तो एनडीआरएफ एक्ट के तहत कार्रवाई हो. जिन्होंने छुपाया है या गैर कानूनी तौर पर पनाह दी है तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए.
तबलिगियों से कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो जरूर कराएं
वज़ीरे आला योगी ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े जिन लोगों को क्वारंटीन किया गया है उनकी सख्ती से निगरानी की जाए. सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ के सारे प्रोटोकॉल्स का सख्ती से अमल कराया जाए,. अगर वे पुलिस मुलाज़िम या सेहती मुलाज़िम के साथ तआवुन ना करें और बदसलूकी करें तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
Zee Salaam Live TV