चीनी अखबार का दावा: गलवान वादी में हुई झड़प में 3-4 चीनी फौजी भी मारे गए
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam696695

चीनी अखबार का दावा: गलवान वादी में हुई झड़प में 3-4 चीनी फौजी भी मारे गए

हिंदुस्तान और चीनी फौज के दरमियान मंगल की रात हुई झड़प में 4 चीनी फौजी भी मारे गए हैं. यह दावा चीनी अखबरा ग्लोबल टाइम्स में किया गया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीनी फौज के दरमियान मंगल की रात हुई झड़प में 3-4 चीनी फौजी भी मारे गए हैं. यह दावा चीनी अखबरा ग्लोबल टाइम्स में किया गया है. बताया गया है कि  LAC झड़प के बाद चीन की जानिब से बयान जारी किया गया है.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीनी और हिंदुस्तीन फरीक ने सरहद पर बने हालात को दुरुस्त करने और सरहदी इलाकों में अमन बनाए रखने के लिए बातचीत के ज़रिए से दो तरफा मुद्दों को हल करने पर इत्तेतफार राए का इज़हार किया है. 

हिंदुस्तानी फौज के ज़राए के मुताबिक, भारतीय मेजर जनरल और चीनी मेजर जनरल के बीच गलवान वादी, लद्दाख और दीगर इलाकों में मंगल की रात को हुई झड़प के बाद उपजे तनाव कम करने के लिए बातचीत जारी है.  

Zee Salaam Live TV

Trending news

;