Chirag Paswan ने PM मोदी को लिखा पत्र, बोले- LJP कोटे से पारस मंत्री बना तो कोर्ट जाऊंगा
Advertisement

Chirag Paswan ने PM मोदी को लिखा पत्र, बोले- LJP कोटे से पारस मंत्री बना तो कोर्ट जाऊंगा

Union Cabinet Expansion: मंगलवार को चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पशुपति पारस को LJP कोटे से मंत्री नहीं बनाया जा सकता. 

फाइल फोटो (साभार: ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही तौसी का इम्कान है. इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के संगठन महामंत्री के साथ कई बड़े बड़े नेताओं की मुतालाकों का सिलसिला जारी है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले कुछ दिनों में कैबिनेट (Cabinet Expansion) में तौसी कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक अगर कैबिनेट में तौसी होती है तो इसमें रियासते बिहार से तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं. बाताया जा रहा है कि इन तीन नामों में एक नाम  LJP सांसद पशुपति पारस का भी हैं, जिसकी वजह से चिराग पासवान की टेंशन में इज़ाफ़ा हो गया है. 

मंगलवार को चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पशुपति पारस को LJP कोटे से मंत्री नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वह कोर्ट जाएंगे.  चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को खत लिख कर कहा है कि 'पशुपति पारस को LJP कोटे से मंत्री न बनाया जाए. अगर उन्हें मंत्री बनाना है तो एक निर्दलीय सांसद के रूप में मंत्री बनाया जाए. अगर LJP कोटे से उन्हें मंत्री बनाया जाता है तो हम कोर्ट जाएंगे.'

चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान बताया कि आखिर LJP कोटे से पशुपति पारस को कैसे मंत्री बनाया जा सकता है. ये मुमकीन नहीं है. क्योंकि पार्टी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. अगर उन्हें  निर्दलीय सांसद या जदयू से मंत्री बनाया जाए तो कोई दिक्कत नहीं.'

ये भी पढ़ें: कैबिनेट में विस्तार से पहले 8 राज्यों में बड़ा फेरबदल, थावर चंद गहलौत बने कर्नाटक के गवर्नर

प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान चिराग पासवान ने बिहार की नीतीश हुकूमत की भी सख्त तंकीद की. उन्होंने कहा कि मेरे अलफ़ज़ों को लिख लें. इस हुकूमत की उलटी गिनती शुरू हो गई है.  जदयू के नेता दुआ करें कि मंत्रिमंडल में तौसी ना हो, हीं तो जदयू में पहला ब्रेकडाउन होगा.'

ये भी पढ़ें: ICC Women ODI Ranking: मिताली राज फिर बनीं नंबर वन क्रिकेटर, देखें टॉप 10

Zee Salaam Live TV:

Trending news