इस राज्य में बाबू बनने के लिए कम्प्यूटर सीखना होगा जरूरी, जानें और क्या होंगे बदलाव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam833682

इस राज्य में बाबू बनने के लिए कम्प्यूटर सीखना होगा जरूरी, जानें और क्या होंगे बदलाव

राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाकर बदलाव के सुझाव मांगे थे. अब समिति ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपालः मध्य प्रदेश में सरकारी बाबू बनने के लिए अब तक कम्प्यूटर स्किल सीखना जरूरी नहीं थी. लेकिन अपर मुख्य सचिव की समिति द्वारा भेजे गए सुझावों का अगर पालन होता है आने वाले समय में कम्प्यूटर स्किल के साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री भी अनिवार्य हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः- मां की कनपटी पर तान रखा था तमंचा, Photo हो गई Viral तो उड़ी हंसी!

आईसीपी केशरी की अध्यक्षता वाली समिति ने भेजे सुझाव
जानकारी के अनुसार सरकार बाबू भर्ती के 45 साल पुराने नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी की अध्यक्षता वाली समिति ने सरकार को प्रस्तावों की रिपोर्ट सौंप दी है.

इसके अनुसार अब सभी सरकारी कार्यालयों में ई-फाइलिंग सिस्टम लागू होने जा रहा है. जिसमें नॉन पीएससी में लिपिकीय पद पर होने वाली भर्तियों में कम्प्यूटर शिक्षा के साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री को अनिवार्य किए जाने के सुझाव दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः- कभी PM मोदी के कट्टर आलोचक रहे पूर्व IAS टॉपर शाह फैसल भी हुए उनके मुरीद, जानें पूरा मामला

वेतन में बदलाव को लेकर भी दिए सुझाव
समिति ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लाए गए मानदेय भुगतान में भी बदलाव करने का सुझाव दिया है. इसके चलते अब नॉन पीएससी पदों पर भर्ती के पहले महीने से ही 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा. कांग्रेस सरकार ने इन नियमों में बदलाव कर इन्हीं पदों पर पहले साल में 70, दूसरे साल में 80, तीसरे साल में 90 और चौथे साल में 100 प्रतिशत वेतन देने का नियम बनाया था. 

यह भी पढ़ेंः- मोहम्मद सिराज ने खरीदी BMW कार, VIDEO शेयर कर लिखा अलहमदुलिल्लाह

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;