दिल्ली फसादात में मारे गए अंकित शर्मा को इसी हफ्ते मिल जाएंगे 1 करोड़: CM केजरीवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam676397

दिल्ली फसादात में मारे गए अंकित शर्मा को इसी हफ्ते मिल जाएंगे 1 करोड़: CM केजरीवाल

दिल्ली फसादात में मारे गए गए आईबी (IB) मुलाज़िम अंकित शर्मा (Ankit Sharma) को दिल्ली हुकूमत 1 करोड़ की राहती रकम देने का ऐलान किया था. जिसे आज दिल्ली कैबिनेट ने मंज़ूरी देदी है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नई दिल्ली: दिल्ली फसादात में मारे गए गए आईबी (IB) मुलाज़िम अंकित शर्मा (Ankit Sharma) को दिल्ली हुकूमत 1 करोड़ की राहती रकम देने का ऐलान किया था. जिसे आज दिल्ली कैबिनेट ने मंज़ूरी देदी है. यह जानकारी वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी.

वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली दंगों में मरहूम IB अफसर अंकित शर्मा जी का बहुत ही दर्दनाक कत्ल हुआ था. उनके परिवार के लिए हमने 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का ऐलान किया था. आज उस फैसले को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. करोना के चलते इसमें देर हो गई. उम्मीद है इसी हफ्ते उनके परिवार को रकम मिल जाएगी.'

आपको बता दें कि अंकित शर्मा की लाश नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के चांद बाग इलाके में बुध (26 फरवरी) को एक नाले से मिली थी. वह मंगल से लापता थे और खदशा था कि उनकी जान पथराव में गई होगी. अंकित के भाई अंकुर ने बताया था कि उनकी कॉलोनी की कुछ ख्वातीन ने सुबह उन्हें बताया कि उन्होंने लोगों को उनके भाई को नाले में फेंकते हुए देखा था.

अंकुर ने दावा किया था कि जब लोगों ने ख्वातीन को देख लिया तो उन्होंने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो नतीजा गंभीर होगा. उसे नाले में फेंके जाने से पहले कई बार चाकू मारा गया. दिल्ली पुलिस इस मामले में आम आदमी पार्टी के साबिक काउंसलर ताहिर हुसैन के खिलाफ अंकित शर्मा के कत्ल का केस दर्ज कर चुकी है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;