हम मेट्रो चलाना चाहते हैं, मरकज़ी हुकूमत से की है गुज़ारिश: सीएम केजरीवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam733836

हम मेट्रो चलाना चाहते हैं, मरकज़ी हुकूमत से की है गुज़ारिश: सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा,"दिल्ली में अब कोरोना के हालात में सुधार हो रहे हैं और हम मेट्रो खोलना चाहते हैं. दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो को चलने की इजाज़त मिलनी चाहिए.

हम मेट्रो चलाना चाहते हैं, मरकज़ी हुकूमत से की है गुज़ारिश: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते महीनों से बंद पड़ी मेट्रो (Delhi Metro) के खोलने को लेकर दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने  बड़ी बात कही है. दरअसल उन्होंने कहा है दिल्ली में मेट्रों खोलने को लेकर वकालत की है. इसके लिए सीएम केजरीवाल ने मरकज़ी हुकूमत से भी बात की है और उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की है कि मरकज़ी हुकूमत पर इस पर जल्द फैसला लेगी. 

सीएम केजरीवाल ने कहा,"दिल्ली में अब कोरोना के हालात में सुधार हो रहे हैं और हम मेट्रो खोलना चाहते हैं. दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो को चलने की इजाज़त मिलनी चाहिए. हमें उम्मीद है मरकज़ी हुकूमत जल्द इस पर फैसला लेगी. जिससे लोगों को सहूलियत हो."

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली मे सिर्फ एक बार लॉकडाउन किया और फिर धीरे-धीरे 1 जून से कई शोबों में काम शुरू कर दिया. शायद दिल्ली ही वाहिद ऐसा शहर है जहां दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. हमने समझा कि काम और कोरोना इंतेज़ामात एक साथ किए जा सकते हैं, इसीलिए हमने छूट दी. 

Trending news

;