फिर गर्माया श्री दरबार साहिब की गुरबाणी मुद्दा, CM ने कहा- इस पर सभी का हक है, खर्च हम उठाएंगे
Advertisement

फिर गर्माया श्री दरबार साहिब की गुरबाणी मुद्दा, CM ने कहा- इस पर सभी का हक है, खर्च हम उठाएंगे

उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी दरबार साहिब को आधूनिक टेक्नोलॉजी के साथ लैस किया जाए. इसके लिए जिनता भी खर्च होगा पंजाब सरकार उठाएगी.

File Photo

चंडीगढ़: श्री दरबार साहिब से निजी चैनल के अलावा अन्य चैनलों पर गुरबानी कीर्तन प्रसारित करने का मामला एक बार फिर गर्मा गया है. मुख्यमंत्री मान ने एसजीपीसी से अपील करते हुए कहा कि गुरबाणी का प्रसारण सभी माध्यमों पर चलाए जाने की इजाज़त दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी दरबार साहिब को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ लैस किया जाए. इसके लिए जितना भी खर्च होगा पंजाब सरकार उठाएगी. 

भगवंत मान ने कहा कि पवित्र गुरबाणी का पूरी दुनिया की संगत तक पहुंचाना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी ही नहीं, फर्ज़ है. इसके लिए SGPC जो भी ज़िम्मेदारी देगी, हम खुशी खुशी स्वीकार करेंगे. प्रसार की नई तकनीकों के ज़रिए दरबार साहिब से गुरबाणी को लोगों तक पहुंचाने के लिए सारा खर्च सरकार उठाने को तैयार है.

ZEE SALAAM LIVE TV

 

Trending news