दिल्ली में बढ़ रही गर्मी को लेकर CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी यह सलाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam687661

दिल्ली में बढ़ रही गर्मी को लेकर CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी यह सलाह

दिल्ली-NCR में शदीद गर्मी (Delhi Weather Forecast) से अवाम बेहाल है. राजधानी में आज  दर्जा हरारत (तापमान) 40 डिग्री (Delhi Weather) से ऊपर पहुंच गया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शदीद गर्मी (Delhi Weather Forecast) से अवाम बेहाल है. राजधानी में आज  दर्जा हरारत (तापमान) 40 डिग्री (Delhi Weather) से ऊपर पहुंच गया है. तेज धूप, बढ़ता पारा और गर्म हवाओं के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों को सलाह दी है. 

CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा- 'गर्मी बढ़ रही है, सभी अपना ख्याल रखें. दिन भर पानी पीते रहें.'  केजरीवाल की इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स अपनी-अपनी तबसिरे कर रहे हैं.

केजरिवाल के ट्वीट पर जवाब देते हुए यूज़र ने लिख- गर्मी बढ़ रही है, ओर पसीना निकल रहा है पानी की लाइन में, लेकिन पानी नही मिल रहा , मतलब डबल गर्मी, एक और यूजर ने लिखा- लेकिन जिस एरिया में पानी नहीं आ रहा है केजरीवाल साहब, वह बेचारे कैसे पिएंगे. 

वहीं एक और यूज़र ने लिखा- पानी फ्री कहां है सर? एक और यूजर लिखता है- मगर पानी कहां हैं केजरीवाल....?? दिल्ली के बहुत से इलाकों में तो टैंकर माफिया ने कब्जा कर लिया हैं.?

बता दें कि 26 मई 2020 इस सीजन का दिल्ली सबसे गर्म दिन रहा, जब दिल्ली के पालम में ज्यादा से ज्यादा दर्ज हरारत 47.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो गुज़िश्ता 10 सालों में सबसे ज्यादा है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;