खेती कानून पर दिल्ली असेंबली में हंगामा, CM केजरीवाल ने फाड़ी कानून की कॉपी
Advertisement

खेती कानून पर दिल्ली असेंबली में हंगामा, CM केजरीवाल ने फाड़ी कानून की कॉपी

उन्होंने कहा कि मुल्क के किसानों की मांगों के साथ आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है. इस दौरान हाउस में जय जवान, जय किसान के नारे भी लगाए गए.

फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खेती कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. इस बीच जुमेरात को इस मुद्दे पर दिल्ली असेंबली में ज़बरदस्त हंगामा देखने को मिला. स्पेशल सेशन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के विधायकों ने किसान कानूनों की कॉपी फाड़ दी.

यह भी देखें: PHOTOS: देखिए माइनस 11 डिग्री तापमान के बाद कैसा दिखता गुलमर्ग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा," खेती कानून भाजपा की चुनावी फंडिंग के लिए लाए गए," उन्होंने आगे काह कि भाजपा गुमराह है. 20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं. रोज़ एक किसान शहीद हो रहा है. मैं सरकार पूछना चाहता हूं कि और कितने किसानों की शहादत व जान लेगें आप?

EVM की वजह से चुनाव जीत रही है BJP, बैलेट पेपर से हार जाती है: सपा प्रदेश अध्यक्ष

उन्होंने आगे कहा कि मुल्क के किसानों की मांगों के साथ आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है. इस दौरान हाउस में जय जवान, जय किसान के नारे भी लगाए गए. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news