कल से खुलेंगे दिल्ली के सभी बॉर्डर, अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज: CM केजरीवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam692176

कल से खुलेंगे दिल्ली के सभी बॉर्डर, अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज: CM केजरीवाल

 कैबिनेट मीटिंग में कमेटी और लोगों के सुझाव के मुताबिक ये फैसला लिया है कि कल दिल्ली के बार्डर खोल दिए जाएंगे.

कल से खुलेंगे दिल्ली के सभी बॉर्डर, अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज: CM केजरीवाल

नई दिल्ली: कौमी दारुल-हुकूमत दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने अहम ऐलान करते हुए कहा कि कल यानी पीर के रोज़ से दिल्ली के सभी बॉर्डर को खोल दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉर्डर के अलावा दिल्ली में मॉल्स, रेस्टोरंट और मज़हबी मकामात भी खोले जाएंगे. कैबिनेट मीटिंग में कमेटी और लोगों के सुझाव के मुताबिक ये फैसला लिया है कि कल दिल्ली के बार्डर खोल दिए जाएंगे. 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने दिल्ली के लोगों को पूछा था कि क्या दिल्ली के अस्पताल सभी राज्य के लिए खुलने चाहिए? तो अवाम का कहना है कि 90 % लोगों का कहना है कि जब तक कोरोना है तब तक दिल्ली के अस्पताल दिल्ली के लोगों के लिए ही रिज़र्व होने चाहिए. इसलिए हमने फैसला लिया है कि दिल्ली हुकूमत और प्राइवेट अस्पताल दिल्ली के लिए रिज़र्व रहेंगे. जबकि मरकज़ी हुकूमत के अस्पताल सभी मुल्क वासियों के लिए खुले रहेंगे.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा,"कुछ ऐसे इलाज और सर्जरी है जो मुल्कभर में सिर्फ दिल्ली में होती हैं तो ऐसे इलाज और सर्जरी के लिए अस्पताल मुल्कभर के सभी लोगों के लिए खुले रहेंगे."

Zee Salaam Live TV

Trending news

;