CM केजरीवाल बोले- 2025 तक साफ हो जाएगी यमुना, बताए ये छह एक्शन प्लान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1030076

CM केजरीवाल बोले- 2025 तक साफ हो जाएगी यमुना, बताए ये छह एक्शन प्लान

Kejriwal on Yamuna: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी को साफ करने के लिए छह एक्शन प्वाइंट लागू करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 तक यमुना की सफाई पूरी कर ली जाएगी.

CM केजरीवाल बोले- 2025 तक साफ हो जाएगी यमुना, बताए ये छह एक्शन प्लान

नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने गुरुवार को कहा कि फरवरी 2025 कत यमुना की सफाई कर दी जाएगी. सीएम ने नाले की सफाई को लेकर दिल्ली हुकूमतों की कोशिशों का ज़िक्र करते हुए कहा कि ओखला, रिठाला समेत कई जगहों पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहे हैं.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि नजफगढ़ ड्रेन, गाजीपुर ड्रेन की सफाई का काम शुरू हो गया है. वहीं, गंदगी को लेकर इंडस्ट्री पर नकेल कसी जाएगी. इंडस्ट्रियल वेस्ट पर काम किया जाएगा और जो इंडस्ट्री वेस्ट नहीं भेजेगी उन इंडस्ट्री को बंद किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि झुग्गी झोपड़ी की जितने गंदगी है उसे भी सीवर में डाली जाएगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी को साफ करने के लिए छह एक्शन प्वाइंट लागू करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 तक यमुना की सफाई पूरी कर ली जाएगी.

ये हैं छह एक्शन प्वाइंट्स

  1. तकनीक की मदद से होगी नालों की सफाई.
  2. सीवर ट्रीटमेंट प्लान की क्षमता बढ़ा रहे हैं.
  3. बेहद कम कीमत पर नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने पर करेंगे काम.
  4. इंडस्ट्रियल वेस्ट पर लगाएंगे लगाम.
  5. इंडस्ट्रीज को ट्रीटमेंट प्लांट को भेजना होगा वेस्ट.
  6. झुग्गियों की गंदगी को सीवर में मिलाने का काम.

ये भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर: हैदरपोरा मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, LG मनोज सिन्हा ने किया ट्वीट

केजरीवाल ने ये भी कहा, 'हमारे इंजीनियरों और अधिकारियों को उम्मीद है कि हम छह सूत्री कार्ययोजना लागू कर फरवरी 2025 तक यमुना को साफ कर पाएंगे. हर एक कार्रवाई सूत्र के लिए खास हदफ तय किए गए हैं, मैं ज़ाती तौर से इस काम की निगरानी करूंगा.'

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;