Kejriwal on Yamuna: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी को साफ करने के लिए छह एक्शन प्वाइंट लागू करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 तक यमुना की सफाई पूरी कर ली जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने गुरुवार को कहा कि फरवरी 2025 कत यमुना की सफाई कर दी जाएगी. सीएम ने नाले की सफाई को लेकर दिल्ली हुकूमतों की कोशिशों का ज़िक्र करते हुए कहा कि ओखला, रिठाला समेत कई जगहों पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि नजफगढ़ ड्रेन, गाजीपुर ड्रेन की सफाई का काम शुरू हो गया है. वहीं, गंदगी को लेकर इंडस्ट्री पर नकेल कसी जाएगी. इंडस्ट्रियल वेस्ट पर काम किया जाएगा और जो इंडस्ट्री वेस्ट नहीं भेजेगी उन इंडस्ट्री को बंद किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि झुग्गी झोपड़ी की जितने गंदगी है उसे भी सीवर में डाली जाएगी.
हम सब दिल्लीवालों को मिलकर मिशन मोड में यमुना की सफ़ाई करनी है। इसके लिए बहुत बड़े स्तर पर पूरा प्लान शुरू कर दिया है। Press Conference | LIVE https://t.co/NinjATTZNh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 18, 2021
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी को साफ करने के लिए छह एक्शन प्वाइंट लागू करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 तक यमुना की सफाई पूरी कर ली जाएगी.
ये हैं छह एक्शन प्वाइंट्स
केजरीवाल ने ये भी कहा, 'हमारे इंजीनियरों और अधिकारियों को उम्मीद है कि हम छह सूत्री कार्ययोजना लागू कर फरवरी 2025 तक यमुना को साफ कर पाएंगे. हर एक कार्रवाई सूत्र के लिए खास हदफ तय किए गए हैं, मैं ज़ाती तौर से इस काम की निगरानी करूंगा.'
Zee Salaam Live TV: