Haj News 2025: श्रीनगर से हज जायरीन का पहला जत्था कुछ दिन पहले ही रवाना हुआ था. अब जायरीनों का दूसरा जत्था भी निकल गया है. वहीं, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कई हज जायरीन की फ्लाइट्स कैंसिल हो गई थी.
Trending Photos
Jammu and Kashmir News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर समेत कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. इस वजह से हजारों की संख्या में हज यात्रियों की फ्लाइट्स कैंसिल हो गई थी. उड़ानें रद्द होने के कारण 1,895 हज यात्री सऊदी अरब नहीं जा पाए. इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारत सरकार से गुजारिश की है कि हज यात्रा के लिए श्रीनगर से ज़्यादा फ्लाइट्स चलाई जाएं.
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने एक्स पर लिखा, "हज यात्रियों के सफर को बिना किसी परेशानी और समय पर पूरा कराना सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए जल्द से जल्द एक्सट्रा हज फ्लाइट्स की जरूरत है." इस बीच श्रीनगर से हज जायरीन का पहला जत्था कुछ दिन पहले ही रवाना हुआ था. अब जायरीनों का दूसरा जत्था भी निकल गया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 11 मई को सऊदी अरब की पाक 'जायरात' (Ziyarat) के लिए रवाना हुए 178 जायरीन के पहले जत्थे को विदा किया.
सीएमओ ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर सीएमओ ने एक्स पर लिखा, "आज मुझे श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 178 हज यात्रियों के पहले जत्थे को विदा करने का मौका मिला. मैंने उन्हें सुरक्षित और अच्छी यात्रा की शुभकामनाएं दीं और उनसे हमारे इलाके में शांति और खुशहाली के लिए दुआ करने की गुज़ारिश की." जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने के लिए मौजूद थे.
कश्मीर के लिए दुआ करेंगे- अल्ताफ हज यात्री
हज यात्रियों के एक सुविधाकर्ता ने बताया कि मक्का के लिए अंतिम उड़ान 15 मई को निर्धारित की गई थी. भावनाओं से अभिभूत मलिक अबरार अल्ताफ ने कहा कि वे कश्मीर के लिए दुआ करेंगे. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. अल्लाह ने हमें बुलाया है और हम जा रहे हैं. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि अल्लाह हमारी यात्रा को आसान बनाए और हमारी कौम पर रहम करे. हम बस यही उम्मीद करते हैं कि पूरी दुनिया में शांति हो. हम कश्मीर के लिए दुआ करेंगे, जो हमेशा उथल-पुथल में रहता है."
पहलगाम के लिए दुआ करेंगे हाजी
एक दूसरे हज यात्री करम ने बताया कि हज यात्रा मुसलमान अपने जीवन में एक बार करते हैं. उन्होंने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा कि वे कश्मीर के लिए दुआ करेंगे. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है. हम कश्मीर के लिए दुआ करेंगे क्योंकि यहां बहुत दर्द है. हम पहलगाम के लिए दुआ करेंगे."