CM शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह को बताया तालिबानी मानसिकता वाला व्यक्ति, जानें वजह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam926687

CM शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह को बताया तालिबानी मानसिकता वाला व्यक्ति, जानें वजह

बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया था. मीडिया रिपोर्ट में भारतीय नेताओं की तालिबान के साथ की मुलाकात का दावा किया गया था

File PHOTO
File PHOTO

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारी चुपचाप दौरा करते हैं. इस पर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी (दिग्विजय सिंह) मानसिकता तालिबानी है.

बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया था. मीडिया रिपोर्ट में भारतीय नेताओं की तालिबान के साथ की मुलाकात का दावा किया गया था. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में कहा, ''यह बहुत ही गंभीर विषय है. भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए." इसके अलावा दिग्विजय सिंग ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या भाजपा आईटी सेल इसको संज्ञान में लेकर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा?

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा दफ्तर पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी नेताओं को खिताब करते हुए कहा है कि चुनौती के समय में 'सेवा ही संगठन है' एक चमत्कारी कार्यक्रम था. मध्य प्रदेश में भी भाजपा के साथी कार्यकर्ताओं ने अद्भुत काम किया है. एमपी वैक्सीन महाअभियान में जो काम हुआ है, उसके लिए मैं आपका और प्रदेशवासियों का ह्रदय से अभिनंदन करता हूं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;