एम्स में एडमिट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वालिद आनंद सिंह बिष्ट की हालत पिछले कुछ दिनों से संजीदा थी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वालिद आनंद सिंह बिष्ट का सोम की सुबह इंतेकाल हो गया. दिल्ली के एम्स (All India Institute Of Medical Science) में उन्होंने आखिरी सांस ली. ख़बर के मुताबिक, एम्स में एडमिट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वालिद आनंद सिंह बिष्ट की हालत पिछले कई दिनों से संजीदा बताई जा रही थी, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता जी का आज सुबह 10.44 बजे स्वर्गवास हुआ। उनके साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं: राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के.अवस्थी (फाइल तस्वीर में - अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह) pic.twitter.com/rCR4a2PxRv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2020
एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के वालिद आनंद सिंह बिष्ट (Anand Singh Bisht) को वेंटिलेटर पर रखा गया था. वो किडनी और लिवर की परेशानी से जूझ रहे थे. आनंद सिंह बिष्ट की तबीयत खराब होने पर उन्हें पिछले महीने मार्च के महीने में एम्स में एडमिट कराया गया था. एक महीने से भी ज्यादा समय से यहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी.
89 साला आनंद सिंह बिष्ट की ज्यादा तबियत खराब होने के चलते उन्हें उत्तराखंड में पौड़ी- गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के गांव पंचूर से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया था . पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि रविवार को उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई. इसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के वालिद आनंद सिंह बिष्ट रिटायर के बाद अपने पैतृक गांव में रह रहे थे.आनंद सिंह बिष्ट बतौर फॉरेस्ट रेंजर अपनी सर्विस दे चुके थे. फिलहाल ख़बर के मुताबिक शव को पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जा रहा है। इसकी तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि शव सोम को ही उन्हें उत्तराखंड ले जाया जाएगा.
रियासत के डिप्युटी सीएम केशव मौर्या ने सीएम के वालिद के इंतेदाल पर शोक ज़ाहिर किया है. उन्होंने कहा, सीएण योगी आदित्यनाथ जी के वालिद श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के इंतेकाल की की दुख भरी ख़बर मिली है. ईश्वर उनकी रूह को चैन और कुनबे को दुख सहने की शक्ति दे. ॐ शांति ॐ.
मा0 मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार तथा शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें । ॐ शांति ॐ— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 20, 2020
यूपी बीजेपी के वज़ीर सुनील बंसल और यूपी असेंबली सद्र हृदय नारायण दीक्षित जी ने, यूपी की गवर्नर आनंदी बेन ने भी सीएम के वालिद के इंतेकाल पर शोक ज़ाहिर किया है. ईश्वर से दुआ की है कि वह रूह को चैन और कुनबे को दुख सहने की शक्ति दे.
Watch Zee Salaam Live TV