ट्रूनेट मशीनों की अहमियत को देखते हुए CM योगी इससे पहले 1 जून 2020 को स्टेट प्लेन गोवा भेज चुके हैं, जहां से 21 मशीनें सूबे में आई थीं.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना से जारी जंग में सीएम योगी ने अपना सरकारी प्लेन मेहकमा सेहत के हवाले कर दिया. CM का सरकारी प्लेन कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए ज़रूरी ट्रू नेट मशीनों की खेप लेने गोवा जाएगा. रियासत में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी हुकूमत के दफ्तर में सेहती सामान को लाने के लिए स्टेट प्लेन की मदद ली जा रही है.
9 जून को ट्रूनेट मशीनों की एक खेप लेने CM का सरकारी जहाज़ गोवा जाएगा. ये मशीनें कोरोना जांच के लिहाज़ से बेहद अहम हैं और CM ने फौरन ये मशीनें उत्तर प्रदेश में लाने की हिदायात दी हैं. ऐसे में वक्त की बचत के लिए और तेज़ी से सेहती सहूलियात को बेहतर करने के लिए CM का सरकारी जहाज़ मेहकमा सेहत के काम आ रहा है.
ट्रूनेट मशीनों की अहमियत को देखते हुए CM योगी इससे पहले 1 जून 2020 को स्टेट प्लेन गोवा भेज चुके हैं, जहां से 21 मशीनें सूबे में आई थीं. लॉकडाउन की वजह से जब ट्रेन चलना बंद हो गई थी, उस वक्त भी मुल्क के दूसरे सूबे से कोरोना की जांच किट सूबे में लाना एक बड़ा मसला बन गया था. तब CM ने 7 अप्रैल 2020 को अपना सरकारी जहाज़ बैंगलोर भेजा था और वहां से 150 ए स्टार फॉर्टिट्यूड किट-2.0 मंगवाया था.
सूबे में कोरोना जांच का दायरा बढ़े इसके लिए CM लगातार कोशिशें कर रहे हैं. टीम-11 की जायज़ा मीटिंग में अफसरों को इस सिम्त में काम करने की हियात भी दी जाती है. सीएम के प्लेन से आने जा रहीं ट्रू नेट मशीनें इमरजेंसी ऑपरेशन में काफी मददगार साबित हो रही हैं. इनके ज़रिए एक से डेढ़ घंटे में कोरोना की जांच होकर रिपोर्ट आ जाती है. सीएम की मंशा सूबे के सभी जिलों को एक-एक ट्रूनेट मशीनें देने की है. इससे सूबे की सेहती सहूलियात को और मज़बूत किया जा सकेगा.
Zee Salaam LIVE TV