भारत के लिए बुरी खबर, कोच रवि शास्त्री का फ्लो टेस्ट पॉज़िटिव, 3 अन्य लोग आइसोलेट
Advertisement

भारत के लिए बुरी खबर, कोच रवि शास्त्री का फ्लो टेस्ट पॉज़िटिव, 3 अन्य लोग आइसोलेट

आइसोलेट किए गए स्टाफ मेंबर्स में गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल के नाम हैं.

File Photo

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है. इस बीच भारतीय टीम की जानिब से बुरी खबर सामने आई है. दरअसल भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके चलते सपोर्ट स्टाफ के कुछ और सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है. इनमें गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल के नाम हैं.

बता दें कि रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्पोर्ट स्टाफ को आइसोलेट करने से मैच में कोई असर नहीं पड़ेगा. इंग्लैंड और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया है और सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में टेस्ट सीरीज पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और मुकाबले पहले की तरह की खेले जाएंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news