मां बनने पर ट्राॅल हो रही हैं सांसद नुसरत जहां, आप नहीं पूछ सकते बच्चे के पिता का नाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam973390

मां बनने पर ट्राॅल हो रही हैं सांसद नुसरत जहां, आप नहीं पूछ सकते बच्चे के पिता का नाम

अपने पति निखिल जैन से अलग रह रहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद जहां कुछ लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, वहीं कुछ ट्राॅलर्स उन्हें ट्राॅल कर उनके बच्चे के पिता का नाम पूछ रहे हैं.

नुसरत जहां

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांगला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां मां बन गई हैं. गुरुवार की दोपहर उन्होंने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. नुसरत जहां से अलग रह रहे उनके पति निखिल जैन ने कहा है कि हम दोनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं बच्चे और मां को शुभकामनाएं देता हूं. मैं दुआ करता हूं कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो. हमेशा सुर्खियों में रहने वाली नुसरत जहां एक बार फिर अपने बेटे के पैदाइश के साथ खबरों में हैं. इस खबर को सुनने के बाद हर शख्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि नुसरत के बच्चे का असली पिता कौन है? नुसरत जहां के इंस्टाग्राम पर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नुसरत को मां बनने पर बधाईयां दे रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग उनके बच्चे को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. वे नुसरत जहां का चरित्र हनन करने में लगे हैं. हालांकि हाल ही में केरल हाईकोर्ट के एक रूलिंग के मुताबिक किसी सिंगल मदर से उसके बच्चे के पिता का नाम पूछना अपराध हो सकता है.  
 
पति निखिल जैन को लेकर विवादों में रहीं नुसरत 
नुसरत जहां के मां बनने पर लोग यह सवाल इसलिए भी पूछ रहे हैं, क्योंकि जब नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से अलग हुई थीं तभी उनके प्रेगनेंसी की खबरें भी आई थी और निखिल जैन ने इस बात से इंकार किया था और कहा था कि नुसरत से उनका कोई राब्ता नहीं है. महीनों से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. नुसरत जहां निखिल जैन को लेकर दो बार सुर्खियों मे ंतब आई थीं, जब पहली बार उन्होंने 2019 में तुर्की में निखिल जैस से शादी की थी. फिर इसी साल जून माह में नुसरत ने पति से अलग होने का सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया था. उन्होंने पति निखिल जैन से अलग होने के लिए किसी कानूनी प्रक्रिया को अपनाने के लिए भी यह कहकर इंकार कर दिया था कि जब उन दोनों के बीच शादी ही नहीं हुई तो तलाक किसी बात का होगा. इसके साथ ही नुसरत ने अपने पति और उनके रिश्तेदारों पर कैश और ज्वेलरी हड़पने का इल्जाम भी लगाया था. 

अभिनेता यश दास को बताया गया था नुसरत और निखिल में अलगाव का कारण 
नुसरत जहां का उनके पति निखिल जैन से अलग होने की वजह नुसरत के को-एक्टर यश दास गुप्ता को बताया गया था. करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिनेता यश दास गुप्ता के साथ नुसरत जहां ने एक फिल्म ’’एसओएस कोलकाता ’’ की थी. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग और इसके प्रोमोशन के वक्त दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. दोनों को बाद के दिनों में भी एक दूसरे को डेट करते देखा गया. यश दास से नजदीकियां बढ़ने के साथ ही नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से दूर होती चली गईं.

यश और प्रेगनेंसी को लेकर नुसरत ने कभी नहीं दी सफाई
पति निखिल जैन से नुसरत के अलग होने या फिर उनकी प्रिगनेंसी को लेकर नुसरत पर ढेर सारे सवाल उठाए गए हैं, लेकिन नुसरत जहां ने कभी उन सवालों को तवज्जों नहीं दिया. उन्होंने कभी भी यश दास गुप्ता के साथ अपने निजी संबंधों या फिर प्रिगनेंसी को लेकर कभी कोई सफाई पेश नहीं की. वह एक सांसद होने के साथ अभिनेत्री और माॅडलन भी हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. 

जरूरी नहीं है बच्चे के पिता का नाम जानना 
कानून सिंगल मदर की अवधारणा को मान्यता देता है. कोई भी महिला बिना शादी के या फिर कोई तलाकशुदा महिला बच्चे को जन्म दे सकती है. यानी कोई सिंगल मदर अगर मां बनती है तो उसके होने वाले बच्चे का पिता कौन है, इसे कोई नहीं पूछ सकता है. 19 अगस्त को ही केरल हाईकोर्ट ने एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. केरल हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि कोई कुंवारी या बिन ब्याही या तलाकशुदा महिला गर्भधारण कर मां बनती है तो उसके बच्चे के पिता का नाम नहीं पूछा जा सकता है. केरल हाईकोर्ट का ये ऐतिहासिक निर्णय एक तलाकशुदा महिला की याचिका पर आया था. ये तलाकशुदा महिला आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए 8 माह की गर्भवती थी. ऐसे में कोर्ट ने कहा था कि इस महिला के मां बनने पर समाज को सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. यह महिला और उसके बच्चे के सम्मान के विरूद्ध है. हाईकोर्ट ने ऐसे बच्चों के लिए अलग से जन्म प्रमाण पत्र के फॉर्म भी जारी करने के आदेश दिए हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news