पीएम मोदी के ख़िताब से पहले सोनिया गांधी ने वीडियो पैग़ाम जारी कर मुल्क की आवाम को किया खिताब
Trending Photos
नई दिल्ली : पीएम मोदी के खिताब से पहले कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने वीडियो पैग़ाम के जरिए मुल्क की आवाम को खिताब किया. सोनिया गांधी ने कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स , सफाई कारकुनान , मेडिकल स्टाफ , पुलिस कारकुनान समेत सरकारी अधिकारियों की तारीफ की और कहा कि इससे बड़ी कोई देश भक्ति नहीं हो सकती है.
सोनिया गांधी ने मुल्क को खिताब करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे,आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे. सोनिया गांधी ने भरोसा जताया कि इत्तेहाद , तरतीब और इच्छाशक्ति के भाव से देश कोरोना को हरा देगा.
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश:-
कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। pic.twitter.com/Sl4zkKURTv— Congress (@INCIndia) April 14, 2020
उन्होंने कहा कि आज जब मुल्क इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है,तो मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि कांग्रेस चाहे हुकूमत में हो या फिर अपोज़ीशन में, हम हर जगह इस . ड़ाई में आपके साथ खड़े हैं. मुझे भरोसा है कि हम मज़बूत मनोबल से इस परेशानी से जल्दी ही बाहर निकल जाएंगे।आप सभी अपने घरों में रहें सेफ रहें.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज कौम के नाम खिताब करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि जो इलाके कोरोना फाइट में सफल होंगे वो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी मूवमेंट्स की इजाज़त दी जा सकती है.
Watch Zee Salaam Live TV