Madhya Pradesh की सभी सीटों पर कांग्रेस की करारी हार, जीतू पटवारी ने ली जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2279822

Madhya Pradesh की सभी सीटों पर कांग्रेस की करारी हार, जीतू पटवारी ने ली जिम्मेदारी

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपना खाता भी नहीं खोल सकी. भारतीय जनता पार्टी राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस की इस करारी हार जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ली है.

Madhya Pradesh की सभी सीटों पर कांग्रेस की करारी हार, जीतू पटवारी ने ली जिम्मेदारी

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में मतगणना जारी है.  एनडीए गठबंधन तीसरी बार सरकारी बनाती हुई दिख रही है. हालांकि, इंडिया "गठबंधन" ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 232 सीटों पर बढ़ा बनाए हुई है. कांग्रेस ने यूपी और बिहार इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मध्य प्रदेश करारा झटका लगा है. बिहार में कांग्रेस ने इसबार तीन सीटों पर जीत हासिल की है,जबकि यूपी में 6 सीटों पर जीत हासिल की है.

वहीं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी. भारतीय जनता पार्टी राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस की इस करारी हार जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ली है.

जीतू पटवारी ने ली हार की जिम्मेदारी
उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए कहा, "जो जनादेश मिला है, मैं उसे सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं. इसकी जिम्मेदारी लेता हूं." इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर चुनाव में धनबल का इस्तेमाल करने का इल्जाम लगाया है.

जीतू पटवारी ने कहा कि इस हार के बाद पार्टी आत्ममंथन करेगी और बदलाव के लिए तैयार है.  पार्टी में नई सोच, विचार और व्यवहार का समावेश किया जाएगा. अब वक्त है कि सरकार प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को पूरा करे और इस दौरान कांग्रेस एक मजबूत अपोजिशन की भूमिका निभाएगी.

इंदौर में नोटा पर दो लाख से ज्यादा बार बटन दबने पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या की पराकाष्ठा है. इंदौर के दो लाख से ज्यादा लोगों ने नोटा में वोट डालकर बीजेपी को एक तमाचा मारा है. अपोजिशन की भूमिका निभाते हुए हम अपना मैसेज घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

गढ़ बचाने में रहे विफल
प्रदेश में हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और बेहतर रिजल्ट के लिए हर संभव कोशिश किए. बताते चलें कि मध्य प्रदेश में पिछले आम चुनाव 2019 में भाजपा ने टोटल 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर जीत दर्ज की थी.

Trending news

;