सर मुंडवाने के अलावा लथिका सुभाष ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा का भी ऐलान कर दिया है
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने आज केरल चुनावों के लिए 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें केरल महिला कांग्रेस चीफ लथिका सुभाष ने टिकट न मिलने पर अनोखा प्रोटेस्ट किया है. उन्होने टिकट न मिलने की नाराजगी जाहिर करते हुए त्रिवनंतपुरम में मौजूद कांग्रेस स्टेट ऑफिस के बाहर अपने बाल मुंडवा लिए.
यह भी देखें: VIDEO: कंगाल पाकिस्तान में जमकर हुई नोटों की बारिश, जानिए वजह
सर मुंडवाने के अलावा लथिका सुभाष ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा का भी ऐलान कर दिया है. मीडिया बात करते हुए उन्होंने कहा है,"मैं अभी कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं कर रही हूं लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा दे रही हूं." शायद ऐसा पहली बार है जब केरल में किसी उम्मीदवार को टिकट न मिलने पर सख्त नाराजगी देखी गई है.
Kerala Mahila Congress chief Lathika Subhash gets her head tonsured in front of the party office in Thiruvananthapuram in protest after being denied the party ticket for Assembly elections.
"I am not joining any party but I'll resign from my post," she says. pic.twitter.com/FWme31IEdU
— ANI (@ANI) March 14, 2021
यह भी पढ़ें: अवार्ड लेने आई एक्ट्रेस ने स्टेज पर उतार दिए कपड़े, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
बता दें कि इतवार के रोज कांग्रेस ने केरल असेंबली चुनाव (Kerala Assembly Election) के लिए 86 उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी की है. जिसका ऐलान केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने मीडिया के समक्ष उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी किया.
ZEE SALAAM LIVE TV