अब कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर साबिक मरकज़ी वज़ीर पी चिदंबरम ने जेपी नड्डा के ज़रिए लगाए गए इल्ज़ामात का करारा जवाब दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान चीनी अभी थमने का नाम नहीं ले रही है और मुल्क की दो अहम सियासी जमातें एक दूसरे पर इल्ज़ाम बाजियां कर रही है. भाजपा के कौमी सद्र जेपा नड्डा ने साबिक वज़ीरे आज़म डॉ. मनमोहन सिंह के बयान पर किए गए हमले के बाद अब कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर साबिक मरकज़ी वज़ीर पी चिदंबरम ने जेपी नड्डा के ज़रिए लगाए गए इल्ज़ामात का करारा जवाब दिया है.
साबिक मरज़ी वज़ीर पी चिदमंबरम ने मंगल को ट्वीट करते हुए कहा,"बीजेपी सद्र जेपी नड्डा ने साबिक पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह से साल 2010 से 2013 के बीच हिंदुस्तान में 600 चीनी घुसपैठों पर वज़ाहत मांगी है. हां, वहां पर घुसपैठ हुई थी लेकिन चीन के ज़रिए किसी भी हिंदुस्तानी इलाके पर कब्ज़ा नहीं किया गया था और पुर-तशद्दुद झड़पों में हिंदुस्तानी फौजियों की जान नहीं गई थी."
चिदंबरम ने कहा, ''क्या जेपी नड्डा मौजूदा वज़ीरे आज़म से 2015 से 2264 चीनी घुसपैठ के बारे में बताने के लिए कहेंगे?'' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि नड्डा पीएम मोदी से इस बारे में सवाल पूछने की हिम्मत नहीं करेंगे.
Will @JPNadda please ask the present PM to explain the 2264 Chinese incursions since 2015?
I bet he will not dare to ask that question.— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 23, 2020
बता दें कि पीर को भाजपा कौमी सद्र जेपी नड्डा ने साबिक पीएम मनमोहन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी के आला लीडरों के रवैये और कामों से किसी भी हिंदुस्तानी को इस तरह के बयान पर यकीन नहीं होगा. याद रखें, यह वही INC है जो हमेशा हमारे सिक्योरिटी फोर्सेज़ पर सवाल उठाती है और उन्हें कमज़ोर करती है.
एक दूसरे ट्वीट में नड्डान ने कहा था,"पीएम नरेंद्र मोदी पर 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का भरोसा है. 2010 से 2013 के बीच LAC पर 600 बार घुसपैठ हुई. कांग्रेस ने चीन के सामने 43000 KM का हिंदुस्तानी हिस्सा सरेंडर कर दिया था."
इससे पहले साबिक वज़ीरे आज़म मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कई सवाल खड़े किए थे और नसीहत देते हुए कहा था कि वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी को सरहदी मुद्दों पर सोच समझ कर बयान देने की ज़रूरत है.
डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था, 'यही वक्त है जब पूरे मुल्क को मुत्तहिद होना है और इस हरकत का जवाब देना है. हम हुकूमत को आगाह करेंगे कि गुमराह कुन तश्हीर (प्रचार) कभी भी डिप्लोमेसी और मजबूत कयादत का मुतबादल नहीं हो सकता. पिछलग्गू हिमायतियों के ज़रिए फैलाये गए झूठ के आडंबर से हकीकत को नहीं दबाया जा सकता.
साबिक वज़ीरे आज़म ने कहा था,"आज हम तारीख के एक नाजु़क मोड़ पर खड़े हैं. हमारी हुकूमत के फैसले व हुकूमत के ज़रिए उठाए गए कदम तय करेंगे कि मुस्तकिबल की नस्ल हमारा अंदाज़ा कैसे करें. जो मुल्क की कयादत कर रहे हैं, उनके कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी है. हमारी जम्हूरियत में यह ज़िम्मेदारी मुल्क के वज़ीरे आज़म की है. वज़ीरे आज़म को अपने अल्फाज़ व ऐलानात के ज़रिए मुल्क के तहफ्फुज़ ऐर स्ट्रेटेजिक व खित्ते के मफादात पर पड़ने वाले अशर के तईं हमेशा मोहतात होना चाहिए."
Zee Salaam Live TV