Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2696847

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का गज़ा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार पर पसीज गया कलेजा!

Gaza War update: इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में भीषण बंबारी शुरू कर दिया है. इन हमलों में अबतक लगभग एक हजार आम गाजावासियों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर औरतें और बच्चे शामिल हैं. इन सबके बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबोर्ट वाड्रा ने इजरायली हमले को फिलिस्तीनियों पर अन्याय बताया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का गज़ा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार पर पसीज गया कलेजा!

Gaza War update: इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में भीषण बंबारी शुरू कर दिया है. इन हमलों में अबतक लगभग एक हजार आम गाजावासियों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर औरतें और बच्चे शामिल हैं. इन सबके बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबोर्ट वाड्रा ने इजरायली हमले को फिलिस्तीनियों पर अन्याय बताया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 
  
Gaza War update: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से जंग शुरू हो गई है. इजरायल ने इसी महीने के 18 तारीख को हमास के साथ जंगबंदी तोड़ने का ऐलान करते हुए, गाजा पर भीषण बंबारी किया था. इसके बाद दोनो पक्षों में फिर से जंग शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जंगबंदी टूटने के बाद गाजा में लगभग एक हजार आम लोगों की इजरायली बंबारी में जान जा चुकी है. कांग्रेस नेता और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने फिलिस्तीन की हिमायत में बड़ी बात कह दी है. 

दरअसल, गुरुवार 27 मार्च को रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलिस्तीन में इजरायल बंबारी को वहां के लोगों पर गंभीर जुल्म बताया है. बता दें कि इससे पहले उनकी पत्नी और कांग्रेस पार्टी से सांसद प्रियंका गांधी भी फिलिस्तीन राज्य को सपोर्ट कर चुकी है. हालांकि फिलिस्तीन को सपोर्ट करने पर प्रियंका गांधी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि फिलिस्तीनी अस्पतालों, और आम लोगों के घरों, पर इजरायली द्वारा की जा रही बंबारी एक गंभीर अन्याय है.

उन्होंने कहा जंग को फिर से शुरू कर के दोनों पक्षों के लोगों को मुसीबत में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा फिलिस्तीन पर दोबारा बंबारी के लिए राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि राजनीति की वजह से एक बार फिर से जंग शुरू हो गई है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इजरायली मीडिया में नेतन्याहू की कुर्सी के खतरे को लेकर लगातार बाते चल रही थी. वहीं इस हमले से इजरायल के आम लोग खुश नहीं है, जिन इजरायली परिवार के सदस्य हमास के कब्जे में अभी-भी है, वह लोग सड़कों पर आकर नेतन्याहू के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में प्रिंयका गांधी अपने साथ एक बैग लेकर चलती थी, जिस पर फिलिस्तीन का सिम्बॉल था. वह इस बैग को लेकर संसद भवन भी गई थी. उनके इस कदम को फिलिस्तीन के साथ मानवीय आधार पर एकजुटता से जोड़कर देखा गया था. वहीं, कुछ लोगों ने इस कदम का विरोध भी किया था. सत्ता रूढ़ पार्टी के नेता इस कदम को मुस्लिम तुष्टीकरण बता रहे थे.

About the Author

TAGS

Trending news