ऐसा ही माहौल रहा तो मुल्क को टुकड़ों में बंटने से कोई नहीं रोक सकता: कांग्रेस लीडर तारिक अनवर
Advertisement

ऐसा ही माहौल रहा तो मुल्क को टुकड़ों में बंटने से कोई नहीं रोक सकता: कांग्रेस लीडर तारिक अनवर

तारिक अनवर ने यह भी कहा कि बिना देर किए हुकूमत को मुज़ाहिरीन से बात करनी चाहिए नहीं तो आलमी सतह पर हिंदुस्तान की बदनामी होगी

फोटो बशुक्रिया: ANI

पटना: शहरियत तरमीमी कानून के ख़िलाफ़ मुल्क भर में एहतेजाजी मुज़ाहिरों को दौर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं बल्कि ये आग मज़ीद बढ़ती चली जा रही है और सियासी लीडर एक दूसरे के ख़िलाफ तरह-तरह की बयान बाज़ी में लगे हुए हैं.इसी सिम्त में बिहार से कांग्रेस लीडर तारीक अनवर का भी बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि CAA और NRC पर हो रहे मुज़ाहिरे को लेकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में मुल्क कई टुकड़ों में बंट जाएगा.

तारिक अनवर ने यह भी कहा कि बिना देर किए हुकूमत को मुज़ाहिरीन से बात करनी चाहिए नहीं तो आलमी सतह पर हिंदुस्तान की बदनामी होगी.मग़रिबी बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी की हिमायत करते हुए तारीक ने कहा कि उन्होंने सही कहा था कि वज़ीरे आज़म समझ नहीं रहे हैं CAA और NRC को लेकर हो रहे तनाव से हिंदुस्तान का अक्स आलमी सतह पर खराब हो रहा है. उन्होंने मज़ीद कहा कि हमें पहले ही उम्मीद थी कि यह तजवीज़ पास हो जाएगी और हम इसकी मुखालिफत करेंगे.

बता दें कि तारिक अनवर अक्सर मरकज़ की बीजेपी हुकूमत पर हमले करते रहते हैं और उन्होंने इस कानून को आईन के खिलाफ करार देते हुए कहा था कि हिंदुस्तान की सदियों पुरानी गंगा-जमनी तहज़ीब को बालाए ताक़ रख कर हुकूमत बंटवारे वाली सियासत कर रही है.

Trending news