Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam831565

कांग्रेस विधायक Gajendra Singh shaktawat का देहांत, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

शक्ततावत के देहांत की खबर मिपते ही उदयपुर में फतेहपुरा स्थित आवास पर पार्टी के सीनियर ओहदेदारों और कारकुनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा इलाके से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिह शक्तावत (Gajendra Singh Shaktawat) का आज दिल्ली में देहांत हो गया है. उन्होंने दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ लिवर एंड बाईलरी साइंसेज हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली है. वो पिछले लगभग 1 महीने से भी ज्यादा वक्त से अस्पताल में दाखिल थे. गजेंद्र सिंह शक्तावत 2008 में वल्लभनगर से पहली बार विधायक बनकर विधानसभा में गए थे. 

यह भी पढ़ें: मिलिए JOE Biden की टीम में शामिल होने वाले 20 भारतवंशियों से, पहली बार हुआ ऐसा

शक्ततावत के देहांत की खबर मिपते ही उदयपुर में फतेहपुरा स्थित आवास पर पार्टी के सीनियर ओहदेदारों और कारकुनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके अलावा शक्तावत के भिंडर स्थित निवास पर भी भारी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए. गजेंद्र सिंह शक्तावत राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाब सिंह शक्तावत (Gulab Singh Shaktawat) के छोटे बेटे थे.

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: ट्रम्प के ऐसे फैसले जिनपर हुआ जमकर विवाद, हर दिन बोले 12 झूठ, पढ़ें पूरी खबर

शक्तावत के देहांत पर सूबे के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत ने भी दुख का इज़हार किया है. उन्होंने कहा कि शक्तावत काफी समय से बीमार थे. उनकी सेहत को लेकर पिछले 15 दिनों से मैं परिवार वालों और डॉक्टर्स से राब्ते में था. ईश्वर से पार्थना है को गमज़दा परिवार वालों को इस मुश्लिक वक्त में हौसला दे और मरूमत आत्मा को शांति प्रदान करें. 

यह भी पढ़ें: तलाक के बिना किसी दूसरे के साथ Live-In-Relationship में रहना अपराध: हाई कोर्ट

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news