सोनिया गांधी की रज़ामंदी के बाद पायलट को कांग्रेस की रुक्नियत से भी हटाया जा सकता है.
Trending Photos
जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी टूट फूट के चलते सचिन पायलट को आज सूबे का नायब वज़ीरे आला और सूबाई कांग्रेस सद्र के ओहदे से हटा दिया गया है. अब ज़राए के हवाले से खबर आ रही है कि सचिन पायलट के कांग्रेस पार्टी की रुकिनयत से हटाया जा सकता है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) जल्द इस बाबत ऐलान कर सकती है.
ज़राए से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जनरल सैक्रेटरी प्रियंका गांधी ने आज पार्टी सद्र सोनिया गांधी से उनकी रिहाईश पर मुलाकात की और मामले के तमाम जानकारियों से आगाह कराया. सोनिया गांधी की रज़ामंदी के बाद पायलट को कांग्रेस की रुक्नियत से भी हटाया जा सकता है.
गौरतलब है कि सचिन पायलट ने अपने हिमायती विधायकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत कर दी है और सचिन पायलट व उनके हामियों ने अशोक गहलोत की कयादत में हुकूमत में रहने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद राजस्थान की सियासत में कई तरह की सरगर्मियां देखने को मिलीं और आज सचिन पायलट को राजस्थान के नायब वज़ीरे आला और राजस्थान कांग्रेस के सूबाई सद्र ओहदे से हटा दिया गया है.
इसके अलावा वज़ीर विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी काबीना से बर्खास्त कर दिया गया है. सचिन पायलट को सूबाई कांग्रेस के ओहदे से हटाए जाने के बाद अब उनकी जगह पर गोविंद सिंह डोटासरा सीकर को राजस्थान कांग्रेस का नया सद्र मुकर्रर किया गया है.
Zee Salaam LIVE TV