वेणुगोपाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी लगातार मुल्क में मुंतखब हुकूमतों को गिराने के लिए आइनी इदरों का गलत इस्तेमाल कर रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली/आशिफ एकबाल: राजस्थान सियासी हलचल के बीच कांग्रेस पार्टी ने अहम फैसला लिया है. कांग्रेस पार्टी राजस्थान की लड़ाई अब सड़कों पर उतर कर और लोगों के बीच में जाकर लड़ना चाहती है. इसके लिए पार्टी जनरल सैक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया है कि 27 जुलाई को मुल्क सभी राजभवनों का पार्टी कारकुन घेराव करेंगे. वेणुगोपाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी लगातार मुल्क में मुंतखब हुकूमतों को गिराने के लिए आइनी इदरों का गलत इस्तेमाल कर रही है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश हुकूमत गंवाने के दुख से उभरी भी नहीं थी कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत से बगावत करली और कुछ विधायकों को अपनी हिमायत में ले लिया. पायलट की इस बगावत के बाद कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को सूबे के डिप्टी सीएम और सूबाई कांग्रेस सद्र के ओहदे से हटा दिया.
Following this, the PCCs will hold protests in front of Raj Bhavans across the country against this naked murder of democracy & subverting institutions on Monday, the 27th of July, 2020.
Join this mass movement to save our democracy & Constitution.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 25, 2020
जिसके बाद असेंबली स्पीकर सीपी जोशी ने पायलट खेमे को एक नोटिस जारी उनसे दो दिनों में जवाब तलब किया. यह नोटिस पार्टी व्हिप की खिलाफवर्ज़ी करने पर जारी किया गया था लेकिन सचिन पायलट और उनके हामी विधायक नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे गए. हाईकोर्ट में कई समाअतों के बाद इस नोटिस स्टे लगा दिया गया और मौजूदा हालात को बरकरार रखने का हुक्म दिया गया और स्पीकर को कार्रवाई नहीं करने की हिदायत भी दी गई है.
हाईकोर्ट के इस हुक्म के बाद कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जल्द से जल्द असेंबली में सेशन का आगाज़ किया जाए. उसके बाद सनीचर को दिन भर के भारी मंथन के बाद सीएम अशोक गहलोत ने असेंबली सेशन 31 जुलाई से बुलाने की तजवीज़ गवर्नर को भेज दी है और कहा है कि राजस्थान हुकूमत असेंबली में कोरोना पर चर्चा करना चाहती है.
Zee Salaam LIVE TV