याद रहे कि पिछले G23 नेताओं का नेतृत्व हाल ही में राज्यसभा से रिटायर होने वाले गुलाम नबी आजाद कर रहे हैं. इसमें कपिल सिब्बल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल और जनरल सैक्रेटरी प्रियंका गांधी समेत 30 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि इस लिस्ट में G23 नेताओं में से एक भी नाम शामिल नहीं है.
इनके अलावा पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. लिस्ट में अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरी प्रसाद, सलमान खुरशीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, RPN सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मन्ना, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासुमुंसी, AH खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्नवर ओरांव, आलमगीर आलम, मोहम्मद अजहरुद्दीन, जयवीर शेरगिल, पवन खेरा, BP सिंह के नाम शामिल हैं.
Congress releases list of 30 star campaigners for West Bengal. Party's interim chief Sonia Gandhi, ex-PM Dr Manmohan Singh & party leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Sachin Pilot, Navjot Singh Sidhu, Abhijit Mukherjee and Mohd Azharuddin included.#WestBengalElections pic.twitter.com
— ANI (@ANI) March 12, 2021
यह भी पढ़ें: वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी PIL, बताया विवादित
याद रहे कि पिछले G23 नेताओं का नेतृत्व हाल ही में राज्यसभा से रिटायर होने वाले गुलाम नबी आजाद कर रहे हैं. इसमें कपिल सिब्बल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. हाल ही में इस ग्रुप ने जम्मू में एक सभा की थी. इस सभा में इन्होंने कांग्रेस पार्टी के आला कमान पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कि इसमें कोई शक नहीं कि कांग्रेस पार्टी कमजोर होती दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: महज इतने रुपये की मालकिन हैं ममता बनर्जी, नहीं है कोई कार, घर और जमीन
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा इस महागठबंधन फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास की पार्टी इंडिया सेक्युलर फ्रंट (ISF) भी शामिल है. हालांकि इसको लेकर कांग्रेस के अपने ही नेताओं में दो राये हैं. पिछले दिनों कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा,'आईएसएफ जैसे दलों के साथ कांग्रेस का गठबंधन पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ है. जो कि गांधी और नेहरू के धर्मनिरपेक्षता वाले सिद्धांत पर आधारित है. इन मुद्दों को कांग्रेस कार्य समिति पर चर्चा होनी चाहिए थी'.
यह भी पढ़ें: शरीर को मजबूत और गर्म रखने के लिए करें छुआरे का इस्तेमाल, पुरुष के लिए है बहुत फायदेमंद
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में चुनाव होने हैं. 27 मार्च को पहले चरण के लिए 1 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए, 6 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए, 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए, 17 अप्रैल पांचवें चरण के लिए , 22 अप्रैल छठें चरण के लिए, 26 अप्रैल को सातवें चरण के लिए और 29 अप्रैल को 8वें चरण के लिए वोटिंग होगी. जिसके नतीजों का ऐलान 2 मई को किया जाएगा.