walks out of LS: कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक सदस्यों ने लोकसभा से वाकआउट किया. इस दौरान सौगत रॉय की भाजपा के निशिकांत दुबे के साथ तीखी नोकझोंक देखी गई.
Trending Photos
नई दिल्लीः कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, द्रमुक और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक टिप्पणी (Yogi Adityanath remarks) का विरोध करते हुए शुक्रवार को लोकसभा से वाकआउट किया. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया है कि ‘‘अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी.’’
सांसदों ने योगी की टिप्पणी पर कार्यस्थगन का नोटिस दिया था
लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कई विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए. कुछ सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वे प्रश्नकाल के बाद इस विषय को उठा सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, केरल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, द्रमुक और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया. कांग्रेस के के. सुरेश और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन समेत केरल से जुड़े कुछ सांसदों ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी को लेकर सदन में कार्यस्थगन का नोटिस दिया था.
योगी ने कहा था अगर इस बार मतदाता चूक गए तो...
प्रश्नकाल के दौरान ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान से जुड़ा विषय उठाने की कोशिश की, हालांकि आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली. शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने यह विषय उठाया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले एक टिप्पणी की है जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, केरल और जम्मू-कश्मीर देश के महत्वपूर्ण राज्य हैं. इस दौरान सौगत रॉय की भाजपा के निशिकांत दुबे के साथ तीखी नोकझोंक देखी गई.
Zee Salaam Live Tv