मुल्क भर में कोरोना वायरस के कहर के चलते लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में मेडिकल और पुलिस मुलाज़िमीन लोगों के लिए फरिश्तों की तरह सामने आ रहे हैं. यह कोरोना वारियर्स अपने परिवार से दूर रहकर हम लोगों की खिदमत में लगे हुए हैं.
Trending Photos
सुभाष रोहिसवाल, पाली:मुल्क भर में कोरोना वायरस के कहर के चलते लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में मेडिकल और पुलिस मुलाज़िमीन लोगों के लिए फरिश्तों की तरह सामने आ रहे हैं. यह कोरोना वारियर्स अपने परिवार से दूर रहकर हम लोगों की खिदमत में लगे हुए हैं. ऐसे में राजस्थान के पाली में एक खातून पुलिस मुलाज़िम की कहानी इस वक्त लोगों की ज़बान पर है क्योंकि वो अपने 8 महीने के मासूम बच्चे को गोद में लेकर मुश्किल वक्त में अवाम की खिदमत में लगी हुई हैं.
धोली चौधरी नामी ये खातून कांस्टेबल राजस्थान पुलिस में अपनी खिदमात अंजाम दे रही हैं. बाड़मेर जिले के छोटु गांव की धोली चौधरी पाली के खिंवाड़ा थाने में गुज़िश्ता तीन सालों से अपनी खिदमात अंजाम दे रही हैं. कोरोना जैसी महामारी में कोरोना वॉरियर के तौर में धोली का जिक्र करना इसलिए ज़रूरी हो गया क्योंकि वो 8 माह के अपने बेटे जयदित्य के साथ शदीद धूप में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बेदार कर रही हैं.
ये धोली का कोई शौकिया अंदाज नहीं है बल्कि वो अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी समझते हुए न तो वो ड्यूटी के फर्ज से पीछे हट रही हैं और न ही बेटे की तईं ममता की ज़िम्मेदारी से. इसलिए अपने बेटे को साथ भी रखती हैं और अपने काम को भी अंजाम देती हैं.
धोली चौधरी बताती हैं कि जिम्मेदारियों से डटकर मुकाबला करना ही मज़हब है. इसलिए मैं एक तरफ मां होने का मज़हब निभा रही हूं, वहीं, दूसरी तरफ मेरा जो बुनियादी फर्ज़ है, उसको भी पूरी तरह से निभाने की कोशिश कर रही हूं.
Zee Salaam Live TV