वसीम रिजवी का कहना है कि ओवैसी हिंदुस्तान में एक इस्लामिक जिहादी है जो मोहब्बत की बात नहीं समझता है.
Trending Photos
लखनऊ/अहमर हुसैन: उत्तरप्रदेश के चुनाव में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की एंट्री से जहां सियासी बयानबाजियां तेज़ हो गई हैं, वहीं अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi) ने भी ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. वसीम रिज़वी ने बयान जारी कर ओवैसी कि तुलना आतंकी अबू बक्र अल बगदादी से कर डाली है.
RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान की हिमायत करते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि मोहन भागवत ने हिंदू और मुसलमान के साथ सभी धर्मों में भाईचारा और मेल मिलाप के लिए जो पैगाम दिया है वह हिंदुस्तान की तरक्की के लिए है. लेकिन यह सारे संदेश हिंदुस्तान के बगदादी यानी असदुद्दीन ओवैसी को नहीं पसंद आएंगे.
वसीम ने कहा कि ओवैसी को कुरान मजीद से जो पैगाम मिले हैं उनको इस तरह की बातें कैसे पसंद आ सकती हैं. वसीम रिजवी ने कहा कि ओवैसी हिंदुस्तान में एक इस्लामिक जिहादी है जो मोहब्बत की बात नहीं समझता है और हिंदुओं के कत्लेआम या फिर हिंदुओं के धर्म परिवर्तन की बातों को अपना हदफ समझता है.
लिंचिंग पर मोहन भागवत ने दिए ये बयान
गौरतलब है कि रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मोब लिंचिंग पर बोलते हुए कहा था, भीड़ की जानिब से पीट-पीटकर की जाने वाली हत्या (लिंचिंग) में शामिल होने वाले लोग हिंदुत्व के खिलाफ हैं. मुल्क में इत्तिहाद के बिना विकास मुमकिन नहीं. एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों की महिमा होनी चाहिए.
मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का सवाल
लिंचिंग पर मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सवाल खड़े किए थे. ओवैसी ने सवाल किया है कि आरएसएस के सरबरहा अगर ये मानते हैं कि लिंचिंग हो रही है तो यह करवा कौन रहा है?
Zee Salaam Live TV: