लाश दफनाने को लेकर बुलंदशहर में तनाज़ा, मुखालिफत में सड़क पर उतरे लोग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam678830

लाश दफनाने को लेकर बुलंदशहर में तनाज़ा, मुखालिफत में सड़क पर उतरे लोग

बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात इलाके में पड़ने पहाड़पुर गांव में एक लाश को दफनाने को लेकर दो फरीक में तनाज़ा हो गया. असगर अली की मौत दिल्ली में हुई थी, जिसकी लाश बुलंदशहर (Bulandshahr) के जूनियर हाई स्कूल के पास दफनाने की तैयारी हो रही थी.

लाश दफनाने को लेकर बुलंदशहर में तनाज़ा, मुखालिफत में सड़क पर उतरे लोग

मोहित गोमत/बुलंदशहर: बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात इलाके में पड़ने पहाड़पुर गांव में एक लाश को दफनाने को लेकर दो फरीक में तनाज़ा हो गया. असगर अली की मौत दिल्ली में हुई थी, जिसकी लाश बुलंदशहर (Bulandshahr) के जूनियर हाई स्कूल के पास दफनाने की तैयारी हो रही थी. इसकी मुखालिफत में गांव के लोग एकट्ठा हो गए. मुखालिफत की खबर मिलते ही डीएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. 

पुलिस के मुताबकि असगर अली वृद्ध स्कूल के मैनेजमेंट के मेंबर थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल्ली में हुई. उनकी लाश को वहां से लाकर बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके के पहाड़पुर गांव में बने मुस्लिम जूनियर स्कूल के पास दफनाया जा रहा था, जिसके बाद इलाके के लोगों में गुस्सा पैदा हो गया. 

मौके पर मौजूद डीएसपी राघवेंद्र कुमार मिश्र (DSP Raghvendra Kumar Mishra) ने ऐलान कर लोगों को समझाया. उन्होंने सख्त हुक्म दिया कि अगर लोग अपने घरों से निकले तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. हालांकि इसके बाद भी लाश दफनाने का अमल पूरा नहीं हो सका.

इलाके में भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. आपको बता दें बुलंदशहर में दो साधुओं के कत्ल के बाद अनूप शहर इलाके में इसी तरह की भारी भीड़ देखी गई थी. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;