मनु शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ दिल्ली के महरौली में बिना रमानी के रेस्टोरेंट में पार्टी में गया था. जहां शराब को लेकर मनु शर्मी का जेसिका से झगड़ा हो गया था
Trending Photos
नई दिल्ली: जेसिका लाल कत्ल केस के अहम मुल्ज़िम रहे मनु शर्मा को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया है. मनु शर्मा उर्फ सिद्दार्थ वशिष्ठ की सज़ा दिल्ली के LG ने अच्छे बर्ताव की बुनियाद पर माफ कर दी है. मनु शर्मा पर साल 1999 में मॉडल जेसिका का क़त्ल करने का इल्ज़ाम था.
1999 में जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा को 17 साल की कैद के बाद अच्छे व्यवहार के आधार पर कल तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। pic.twitter.com/kvyTTuHV6p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020
बता दें कि 11 मई को Sentence Review Board (SRB) की एक मीटिंग हुई थी. जिसमें दिल्ली जेल अफसरों समेत दिल्ली पुलिस और दिल्ली हुकूमत के लोग भी शामिल थे. उसी में मनु शर्मा समेत सभी 19 लोगों की सज़ा माफ करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद 28 मई को मनु शर्मा को रिहा करने का हुक्म जारी हुआ और 1 जून को मनु शर्मा को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.
क्या है जेसिका मर्डर केस:
मनु शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ दिल्ली के महरौली में बिना रमानी के रेस्टोरेंट में पार्टी में गया था. जहां शराब को लेकर मनु शर्मी का जेसिका से झगड़ा हो गया था और मनु ने जेसिका का गोली मार कर कत्ल कर दिया था.
Zee Salaam LIVE TV