जेसिका लाल क़त्ल केस के मुजरिम मनु शर्मा SRB की सिफारिश के बाद वक्त से पहले रिहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam689959

जेसिका लाल क़त्ल केस के मुजरिम मनु शर्मा SRB की सिफारिश के बाद वक्त से पहले रिहा

मनु शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ दिल्ली के महरौली में बिना रमानी के रेस्टोरेंट में पार्टी में गया था. जहां शराब को लेकर मनु शर्मी का जेसिका से झगड़ा हो गया था

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: जेसिका लाल कत्ल केस के अहम मुल्ज़िम रहे मनु शर्मा को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया है. मनु शर्मा उर्फ सिद्दार्थ वशिष्ठ की सज़ा दिल्ली के LG ने अच्छे बर्ताव की बुनियाद पर माफ कर दी है. मनु शर्मा पर साल 1999 में मॉडल जेसिका का क़त्ल करने का इल्ज़ाम था. 

बता दें कि 11 मई को Sentence Review Board (SRB) की एक मीटिंग हुई थी. जिसमें दिल्ली जेल अफसरों समेत दिल्ली पुलिस और दिल्ली हुकूमत के लोग भी शामिल थे. उसी में मनु शर्मा समेत सभी 19 लोगों की सज़ा माफ करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद 28 मई को मनु शर्मा को रिहा करने का हुक्म जारी हुआ और 1 जून को मनु शर्मा को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.

क्या है जेसिका मर्डर केस:
मनु शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ दिल्ली के महरौली में बिना रमानी के रेस्टोरेंट में पार्टी में गया था. जहां शराब को लेकर मनु शर्मी का जेसिका से झगड़ा हो गया था और मनु ने जेसिका का गोली मार कर कत्ल कर दिया था. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;