दो लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 24 घंटों में सामने आए 8171 नए मरीज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam689796

दो लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 24 घंटों में सामने आए 8171 नए मरीज़

कोरोना वायरस दिन-ब-दिन रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में मुल्कभर में 8171 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तदाद 2 लाख के करीब पहुंच गई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस दिन-ब-दिन रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में मुल्कभर में 8171 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तदाद 2 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो गुज़िश्ता 24 घंटो में 204 लोगों की मौत हुई है. 

वज़ारते सेहत के मुताबिक 98171 नए मरीज़ आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद  1 लाख 98 हजार 706 हो गई है. वहीं 95526 ऐसे लोग है जिनका इलाज कामयाब हो गया है और उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई है. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 97581 हो गई है. वहीं इस बीमारी मरने वालों की कुल तादाद 5598 हो गई है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;