होटल के दौरे के दौरान करने आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,सूर्या होटल होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ अटैच हो रहा है, मैं उम्मीद करता हूं ये 2-3 दिन में शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस अपने पांव तेज़ी से पसार रहा है और दिल्ली में कोरोना की रोक थाम के लिए मरकज़ी और सूबाई हुकूमत पूरे जोश के साथ काम कर रही हैं. ऐसे में दिल्ली को मशहूर होटल सूर्या मिल गया है. अब यह होटल पास के ही कोरोना हॉस्पिटल होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ अटैच होगा.
होटल के दौरे के दौरान करने आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,"सूर्या होटल होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ अटैच हो रहा है, मैं उम्मीद करता हूं ये 2-3 दिन में शुरू हो जाएगा. पहले120 बेड शुरू होंगे, उसके बाद 250-300 बेड तक ले जाया जाएगा. इसी तरह से पूरी दिल्ली में 30-35 होटल इसमें साथ देंगे. हमें उम्मीद हैं कि हम 3000-3500 बेड होटल में तैयार कर पाएंगे."
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सूर्या होटल का दौरा किया, जो कि कोरोना हॉस्पिटल होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ अटैच होगा। pic.twitter.com/x1j9q2S6JF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2020
बता दें कि 29 मई को दिल्ली हुकूमत ने हुक्म जारी करके कोरोना के इलाजे में लगे बड़े हॉस्पिटल के साथ चार और पांच सितारा होटलों को अटैच कर दिया था. यानी ये होटल असल में हॉस्पिटल का एक्सटेंशन बनाने के अहकामात दिए थे लेकिन होटल सूर्या ने दिल्ली हुकूमत का हुक्म नहीं माना और दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की.
जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली हुकूमत की हिमायत में फैसला दिया और अब यह होटल पास के ही होली फैमिली हॉस्पिटल का हिस्सा बन जाएगा जहां पर मरीजों का इलाज होगा.
Zee Salaam Live TV