मशहूर अदाकार दिलीप कुमार के दो भाई कोरोना पॉज़िटिव, अस्पताल में दाखिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam729863

मशहूर अदाकार दिलीप कुमार के दो भाई कोरोना पॉज़िटिव, अस्पताल में दाखिल

दोनों भाइयों का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि 'उन्हें सनीचर को देर रात अस्पताल लाया गया था. उनका कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अदाकार दिलीप कुमार के भाई एहसान खान और असलम खान की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है. सांस लेने में दिक्‍कत के बाद 90 साल एहसान और 88 साल के असलम को सनीचर को देर रात लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में दाखिल कराया गया था. 

दोनों भाइयों का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि 'उन्हें सनीचर को देर रात अस्पताल लाया गया था. उनका कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है. उनका ऑक्‍सीजन लेवल कम है. दोनों नान-इनवेसिव वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं.'

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;