नोएडा में कोरोना मुश्तबा शख्स ने 7 वीं मंज़िल से कूदकर की खुदकुशी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam666899

नोएडा में कोरोना मुश्तबा शख्स ने 7 वीं मंज़िल से कूदकर की खुदकुशी

ग्रेटर नोएडा में एक कोरोना मुश्तबा ने 7वीं मंज़िल से कूदकर खुदकुशी कर ली है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक कोरोना मुश्तबा ने 7वीं मंज़िल से कूदकर खुदकुशी कर ली है. गलगोटिया कॉलेज (Galgotia Engineering College) के क्वारंटाइन सेंटर में इलाज करा रहा है यह शख्स बार-बार घर जाने की ज़िद कर रहा था.

मौके पर पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम के अफसर शख्स को फौरी तौर पर AIIMS लेकर पहुंच गए जहां डॉक्टरों ने मुर्दा करार दिया. पुलिस ने बताया कि कोरोना मुश्तबा शख्स दिमाग़ी तनाव में चल रहा था और लगातार अपने घर जाने की ज़िद कर रहा था. जिसके चलते पहले भी उसने खुदकुशी करने की कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि शख्स को हाल ही में नोएडा के सेक्टर 8 स्लम एरिया से क्वारंटाइन किया गया था. जिसका गौतमबुद्धनगर में गलगोटिया कॉलेज में इलाज चल रहा था. 

इतवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के चीफ सैक्रेटरी अवनीश अवस्थी के मुताबिक रियासत में कोरोना मरीज़ों की तादाद 480 पंहुच चुकी है और इनमें 45 मरीज़ सेहतमंद होकर अस्पताल से छुट्टी भी कर चुके हैं. उन्होंने मज़ीद बताया कि यूपी में अब तक कोरोना वायरस जो मामले सामने आए हैं उनमें से 80 फीसदी मामले हॉटस्पॉट इलाकों के हैं. यूपी के 15 जिलों में अब तक 133 कोरोना हॉटस्पॉट को निशांदेह किया गया है. इन हॉटस्पॉट्स में 10.50 लाख की आबादी रह रही है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;