Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1035976

देश में एक्टिव मरीजों की तादाद 541 दिनों में सबसे कम, 465 लोगों की मौत, जानें ताजा अपडेट

Corona Virus Update: बीते 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,67,933 हो गई है. 

देश में एक्टिव मरीजों की तादाद 541 दिनों में सबसे कम, 465 लोगों की मौत, जानें ताजा अपडेट

नई दिल्ली: भारत में बीत 24 घंटों में कोरोनावायरस के 8,318 नए मामले सामने आए, जिससे देश में महामारी शुरू होने के बाद से कुल मामले बढ़कर 3,45,63,749 हो गए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए. ये नए मामले शुक्रवार के 10,549 ताजा मामलों की तुलना में 21 प्रतिशत कम हैं.

इस बीच बीते 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,67,933 हो गई है. कोरोना से इस दौरान 10,967 ठीक होने के साथ ही रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,39,88,797 हो गई है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.34 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है, जबकि सक्रिय मामले 1,07,019 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: ज़ी सलाम की ख़बर का असर, ओखला के साबिक़ MLA आसिफ़ मोहम्मद खान गिरफ्तार

Add Zee News as a Preferred Source

तो वहीं बीते 24 घंटे में 73,58,017 लोगों को कोरोना के टीके दिए गए, जिससे कुल टीकाकरण संख्या बढ़कर 1,21,06,58,262 हो गई है.

एक नए कोरोनावायरस वेरिएंट के चर्चा में आने के साथ ही दहशत फैल गई है. नए वेरिएंट का नाम ओमाइक्रोन है, यह दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। भारत में वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि संक्रमण की नई लहर आने का अनुमान है और जब तक हम जल्दी से टीकाकरण नहीं करवाते है देश में संभवत इसकी लहर दिखाई देगी. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वेरिएंट को बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप करार दिया है.

ये भी पढ़ें: कैटरीना और विक्की की शादी की डेट हुई फिक्स! इस दिन परिणय सूत्र में बंध जाएंगे दोनों

 

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र में कहा कि भारत के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने सरकार को सूचित किया है कि बोत्सवाना (3 मामले), दक्षिण अफ्रीका (6 मामले) और हांगकांग (1 मामले) में कोरोना वेरिएंट बी.1.1529 के कई मामले सामने आए हैं.

भूषण ने कहा, 'इस वेरिएंट में काफी ज्यादा संख्या में उत्परिवर्तन होने की सूचना है और इस तरह से हाल ही में वीजा प्रतिबंधों और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को खोलने के मद्देनजर देश के लिए गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभाव बढ़ सकता है.'

Zee Salaam Live TV:

TAGS

Trending news