आईसीएमआर के मुताबिक, अभी तक मुल्क में 5061332 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में 9985 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 279 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद एक्टिव मामलों से 50 फीसद से ज्यादा हो गई है.
गुज़िश्ता 24 घंटो में 9985 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 2,76,583 पहुंच गई है. जिनमें से 135206 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 133632 रह गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक मरने वालों की कुल तादाद भी बढ़कर 7745 पहुंच गई है.
आईसीएमआर की तरफ से सैंपल टेस्टिंग की तादाद हर रोज़ बढ़ाई जा रही है. मुल्क में प्राइवेट और सरकारी दोनों ही लैब कोरोना वायरस की जांच कर रहे हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, अभी तक मुल्क में 5061332 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं.
Zee Salaam Live TV