Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam662121

हिंदुस्तान में रफ्तार से पैर पसार रहा कोरोना वायरस,24 घंटे में सामने आए 437 नए मरीज,अमेरिका भी बेबस

चार दिनों के अंदर हिंदुस्तान में कोरोना वायरस से मुतास्सिरीन की तादाद दोगुनी हो चुकी है.आज सुबह राजस्थान में कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए. रामगंज से 7, जोधपुर से एक और झुंझुनूं से एक मामला सामने आया. 

हिंदुस्तान में रफ्तार से पैर पसार रहा कोरोना वायरस,24 घंटे में सामने आए 437 नए मरीज,अमेरिका भी बेबस

नई दिल्ली : मुल्क में कोरोना वायरस (Coronavirus)  से मुतास्सिरीन की तादाद में रफ्तार से हो रहा इजाफे ने हुकूमत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. चार दिनों के अंदर हिंदुस्तान में कोरोना वायरस से मुतास्सिरीन की तादाद दोगुनी हो चुकी है.आज सुबह राजस्थान में कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए. रामगंज से 7, जोधपुर से एक और झुंझुनूं से एक मामला सामने आया. 
अलग अलग रियासतों से ताजा मामले :

  • अब कुल मरीजों की तादाद बढ़कर 1834 हो हई है. जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है और 144 ठीक हो चुके हैं. 
  •  आज सुबह राजस्थान में कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए. रामगंज से 7, जोधपुर से एक और झुंझुनूं से एक मामला सामने आया. 
  •  मुंबई के धारावी झुग्गी-झोपड़ी तक पहुंचा कोरोना वायरस. यहां 56 साल के एक शख्स की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 338 हुए.
  •  केरल में 241, तमिलनाडु में 234 और कर्नाटक में 110 लोग संक्रमित कोरोना से मुतास्सिर पाए गए हैं. 
  •  देश भर में तबलीगी जमात के 7 हजार 831 कुराकुनान की पहचान हुई. सभी मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के प्रोग्राम में हुए थे शामिल.
  •  यूपी के मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को समझाने गई पुलिस टीम पर पथराव.
  •  इंदौर में स्क्रीनिंग करने गई डॉक्टरों की टीम पर पथराव. बिहार के मधुबनी में भी पुलिस पर भीड़ का हमला.

वहीं, अमेरिका में हालात और भी खौफनाक हैं एक दिन में रिकॉर्ड 884 लोगों की मौत हो गई है. दुनिया का सुपर पावर कहा जाने वाला अमेरिका कोरोना वायरस से बुरी तरह से जूझ रहा है, अमेरिका में कोरोना वायरस मरीजों और मौत के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के मामले में अमेरिका के हालात चीन से भी ज्यादा खराब हो गई है।

Watch Zee Salaam Live TV

Add Zee News as a Preferred Source

TAGS

Trending news