Covid19: Delhi में कम हो रहा है Coronavirus का प्रकोप; जानिए क्या कहते हैं आकड़े
Advertisement

Covid19: Delhi में कम हो रहा है Coronavirus का प्रकोप; जानिए क्या कहते हैं आकड़े

Delhi Covid Cases: दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी.

Covid19: Delhi में कम हो रहा है Coronavirus का प्रकोप; जानिए क्या कहते हैं आकड़े

नई दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 12,306 नए मामले सामने आए तथा 43 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है.

दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी.

दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी. दिल्ली में पिछले बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे. महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले थे.

यह भी पढ़ें: हो गया है खुलासा: इस सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे Akhilesh Yadav

वहीं, शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 मामले सामने आए. दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी। महामारी की इस लहर में यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी. रविवार को संक्रमण दर 27.9 प्रतिशत, सोमवार को 28 प्रतिशत और मंगलवार को 22.5 प्रतिशत दर्ज की गई.

Zee Salaam Live TV

Trending news