Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 3.52 लाख नए मरीज, 2812 लोगों की हुई मौत
Advertisement

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 3.52 लाख नए मरीज, 2812 लोगों की हुई मौत

वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 14,19,11,223 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हुई जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है. मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन की गयी जानकारी के अनुसार, संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गयी है.

वायरस के मामलों में तेज से बढ़ौतरी के साथ उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 28,13,658 हो गई है जो कुल संक्रमितों का 16.25 फीसद है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर गिरकर 82.62 प्रतिशत हो गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,43,04,382 हो गयी है. मृत्यु दर गिरकर 1.13 हो गयी है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news