Coronavirus Updates: बीते 24 घंटे में 12,134 कोरोना के मरीज़ों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,38,73,890 हो गई है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,197 नए मामले सामने आए जबकि 301 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने बुधवार सुबह साझा किए. वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटे में 301 लोगों की मौतों हुई है. इसी के साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,64,153 हो गया है.
वहीं बीते 24 घंटे में 12,134 कोरोना के मरीज़ों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,38,73,890 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: उड़ान में यात्री की तबीयत हो गई खराब तो मंत्री कराड ने बचाई जान, PM मोदी ने भी की तारीफ
कोरोना के 1,28,555 एक्टिव है, जो बीते 527 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.37 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 12,42,177 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 62.70 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं.
इस बीच, बीते 54 दिनों से 0.96 फीसदी पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी से कम बनी हुई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.82 फीसदी है, जो बीते 44 दिनों से भी 2 फीसदी से नीचे और लगातार 79 दिनों से 3 फीसदी से कम है.
कोरोना की बीते 24 घंटे में 67,82,042 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 113.68 करोड़ तक पहुंच गया है. यह सत्र में 1,16,73,459 के माध्यम से हासिल किया गया है.
Zee Salaam Live TV: