कोरोना वायरस: गुज़िश्ता 24 घंटों में सामने आए 11,502 नए मरीज़, 325 की हुई मौत
Advertisement

कोरोना वायरस: गुज़िश्ता 24 घंटों में सामने आए 11,502 नए मरीज़, 325 की हुई मौत

बता दें कि साइंसदानों का कहना है कि कोरोना अब कमज़ोर पड़ने लगा है. गुज़िश्ता कई स्टडीज़ में कोरोना वायरस को 'बहरूपिया' कहा जा चुका है, क्योंकि अब तक इसने तेज़ी से अपनी शक्ल बदली है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं और आज फिर 11 हजार से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए है. वज़ीरते सेहत के ज़रिए जारी किए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में 11,502 नए कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं. जबकि 325 लोगों की मौत हुई है.

11502 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 3,32,424 पहुंच गई है. जिनमें से 1,69,798 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 1,53,106 रह गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक मरने वालों की कुल तादाद भी बढ़कर 9250 पहुंच गई है. 

बता दें कि साइंसदानों का कहना है कि कोरोना अब कमज़ोर पड़ने लगा है. गुज़िश्ता कई स्टडीज़ में कोरोना वायरस को 'बहरूपिया' कहा जा चुका है, क्योंकि अब तक इसने तेज़ी से अपनी शक्ल बदली है. साइंसदानों के मुताबिक अब तक कोरोना के 24 बार अपनी शक्ल यानी स्ट्रेन बदल चुका है.  लेकिन अब इस वायरस के की शक्ल में कम तब्दीली देखने को मिल रही है. 

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के साइंसदानों ने अपने ने अपनी रिसर्च में पाया है कि अब कोरोना वायरस की शक्ल बदलने की चाल सुस्त पड़ चुकी है. यही वजह है कि अब ये वायरस कमज़ोर पड़ने लगा है.

Zee Salaam Live TV

Trending news