Coronavirus: गुज़िश्ता 24 घंटो में सामने आए 18,522 नए मरीज़, 418 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam703679

Coronavirus: गुज़िश्ता 24 घंटो में सामने आए 18,522 नए मरीज़, 418 लोगों की हुई मौत

18,522 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 5,66,840 पहुंच गई है. जिनमें से 3,34,822 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और आज फिर साढ़े 18 हज़ार से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद का आंकड़ा साढ़े 5 लाख को पार कर गई है. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 18,522 नए मामले आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है. 

18,522 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 5,66,840 पहुंच गई है. जिनमें से 3,34,822 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 2,15,125 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 16,893 पहुंच गई है. 

बता दें कि कोरोना वायरस बहुत तेज़ी हिंदुस्तान में अपना दायरा बढ़ा चुका है. कोरोना को लेकर 30 जून तक के लिए लगाए गए अनलॉक-1 के बाद 1 जुलाई से अनलॉक-2 शुरू हो रहा है. जिसको देखते हुए पीर की रात वज़ारते दाखिला ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. जिनमें कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर के इलाकों मज़ीद छूट दी गई है. 

गाइडलाइंस के मुताबिक घरेलू उड़ानों और मुसाफिर ट्रेनों को महदूद तरीके से चलाने की पहले से ही इजाज़त दी हुई है लेकिन अनलॉक-2 में इसको मज़ीद बढ़ाने पर काम किया जाएगा. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू के वक्त में तब्दीली की गई है. अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5.00 बजे लागू रहेगा.

इसके अलावा सामाजी, मज़हबी और सियासी जलसों पर पाबंदी जारी रहेगी. आलमी उड़ानों, स्कूल-कॉलेज-कोचिंग इदारे. सिनेमा, जिम और मनोरंजन पार्क और मेट्रो पर भी 31 जुलाई 2020 तक पाबंदी रहेगी. वहीं कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती बरकरार रहेगी.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;